नोकिया ने अपने 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक का नया अवतार किया लॉन्च

 

HMD ग्लोबल ने मंगलवार को भारत में अपने क्लासिक Nokia 5310 का नया वेरियंट लॉन्च कर दिया। नए नोकिया 5310 में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। आइये करते हैं स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के लिहाज से नोकिया के इस क्लासिक फोन के दोनों मॉडल्स की तुलना।

डिस्प्ले
नोकिया 5310 (2020) में 2.4 इंच टीएफटी स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन 240 x 320 पिक्सल है और स्क्रीन डेनसिटी 167 पीपीआई है। वहीं क्लासिक नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक में 2.1 इंच स्क्रीन थी जिसका रेजॉलूशन 240 x 320 पिक्सल और डेनसिटी 190 पीपीआई थी।

मेमरी और रैम
नोकिया 5310 के नए वर्जन में 16 एमबी स्टोरेज व 8 एमबी रैम है। माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल स्टोरेज बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। वहीं क्लासिक नोकिया 5310 में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक अलग स्लॉट था। इसमे 30 एमबी स्टोरेज दी गई थी।

कैमरा
नए नोकिया फोन में एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए कैमरा दिया गया है। वहीं 2007 में आए नोकिया 5310 में 2 मेगापिक्सल कैमरा था। बात करें लाउडस्पीकर की तो नए वेरियंट में ड्यूल स्पीकर्स और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। जबकि नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक में लाउडस्पीकर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ अलग से म्यूजिक बटन भी दिए गए थे।

कनेक्टिविटी फीचर्स
नोकिया 5310 के दोनों वेरियंट में वाई-फाई, जीपीएस और इन्फ्रारेड पोर्ट नहीं दिए गए। नए नोकिया 5310 में ब्लूटूथ 3.0 जबकि पुराने में ब्लूटूथ 2.0 दिया गया था। नए फोन में एफएम रेडियो है जबकि पुराने में स्टीरियो एफएम रेडियो, RDS दिए गए थे।

सेंसर और बैटरी
नए नोकिया 5310 में एमपी3 प्लेयर है। जबकि ओरिजिनल नोकिया 5310 में एमपी3/एमपी4, नोकिया सेंसर, नोकिया मोबाइल सर्च, वर्ल्ड क्लॉक II, कनवर्टर II, प्रेडिक्टिव टेक्स्ट इनपुट, स्टॉपवॉच, वॉइस मेमो/कमांड्स जैसे फीचर्स थे।

नए नोकिया 5310 वेरियंट में 1200mAh की रिमूवेबल बैटरी है जिसके 20 घंटे से ज्यादा का टॉकटाइम और 22 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा है। जबकि पुराने वेरियंट में 860mAh बैटरी दी गई थी जिससे 300 घंटे तक स्टैंडबाय और 5 घंटे से ज्यादा टॉक टाइम मिलता था।

कीमत और कलर
नया नोकिया फोन वाइट/रेड और ब्लैक/रेड कलर में आता है। वहीं नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक रेड, ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर में मिलता था। नए नोकिया 5310 को 3,399 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया है। वहीं नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक 4,999 रुपये में भारत में उपलब्ध कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *