OnePlus 7 में पॉप-अप सेल्फी के साथ रियर में होंगे ट्रिपल कैमरे

चीन की कंपनी OnePlus अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 7 लाने की तैयारी कर रही है। OnePlus 7 के फीचर और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स आई हैं। OnePlus 7 में ग्लास बैक पैनल के साथ नए कलर ऑप्शंस के साथ ग्रेडिएंट डिजाइन होगा। लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोन का फ्रंट काफी अलग होगा, इसमें फुलर स्क्रीन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा होंगे। OnePlus 7 के ऑफिशल लॉन्च से पहले इसके फीचर को लेकर एक नया विडियो आया है। यह रेंडर विडियो Concept Creator की टीम लेकर आई है।

फोन के बैक में लगे होंगे तीन कैमरे
इस विडियो में दिखाया गया है कि OnePlus 7 में नॉच लेस डिस्प्ले हो सकता है। साथ ही, इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा। यह कैमरा मोटोराइज्ड होगा। यानी, जैसे ही आप फोटो के आइकन पर क्लिक करेंगे, कैमरा बाहर आ जाएगा। विडियो में यह भी दिखाया गया है कि OnePlus 7 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। यानी, फोन के बैक में तीन कैमरे लगे होंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि OnePlus 7 में शाओमी Redmi Note 7 और Honor View20 की तरह 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

16 मेगापिक्सल का हो सकता है पॉप-अप सेल्फी कैमरा
विडियो में यह भी दिखाया गया है कि OnePlus 7 में फास्ट चार्जिंग कैपबिलिटीज होगी। वनप्लस का मानना है कि यूजर एक्सपीरियंस के लिए फास्ट चार्जिंग काफी अहम हो सकता है। OnePlus 7 में 6.5 इंच का फुल HD एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। इसके अलावा, फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा हो सकता है। फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज हो सकता है।

वहीं, OnePlus 7 में वॉल्यूम बटन, स्लाइडर बटन, USB Type-C Port और स्पीकर ग्रिल्स की लोकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस स्मार्टफोन में 44W रैप चार्जिंग के साथ 4,000 mAh की बैटरी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *