छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 11 लोकसभा सीट में से एक भी जीतने पर संशय: ​शशि थरूर

रायपुर 
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर पहुंचे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा पर निशाना साधा. थरूर ने कांग्रेस के लोकसभा तैयारियों की जानकारी देते पूरे देश को छत्तीसगढ़ से सीख लेने की बात कही. थरूर ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता ने कांग्रेस को एक तरफा वोट दिया है. इससे तय है कि कांग्रेस की नीतियों से जनता प्रभावित हुई है.

मीडिया से बात करते हुए थरूर ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने साबित कर दिया कि देश में दूसरी पार्टी भी है, जो देश चला सकती है. हम सब चार सालों से सिर्फ मोदी-मोदी सुन रहे थे, लेकीन अब वक्त चुनाव का आ चुका है और कांग्रेस पूरे देश में बेहतर प्रदर्शन करेगी. थरूर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 11 में से 1 सीट जीतने पर संशय की स्थिति है.

शशि थरूर ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए थरूर ने कहा कि जिस संस्था के द्वारा पीएम मोदी को सम्मान दिया गया, उसका वेबसाइट अगले दिन डिलिट हो जाता है. जिस व्यक्ति की फोटो छपती है उसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल है. ऐसे में पीएम मोदी सम्मान गैंग में शामिल होना दुर्भाग्यजनक है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी को यह सम्मान खुद-ब-खुद वापस कर देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *