गेमिंग के शौकीनों के लिए Xiaomi लाएगा नई स्मार्टफोन सीरीज

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ब्रैंड शाओमी (Xiaomi) का सब ब्रैंड रेडमी (Redmi) ने हाल ही में भारत में अपनी K20 सीरीज लॉन्च की थी। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि MediaTek Helio प्रोसेसर से पावर्ड एक नई सीरीज लॉन्च करेगी जो खासतौर पर गेमिंग स्मार्टफोन्स बनाएगी। नई गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी मीडियाटेक के G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। कंपनी ने ट्विटर पर यह कंफर्म किया कि कंपनी मीडियाटेक के G90T प्रोसेसर के साथ गेमिंग स्मार्टफोन्स की नई सीरीज लाएगी।

 

भारत में 22 मिलियन ऐक्टिव गेमिंग यूजर्स

कंपनी के ग्लोबल वीपी और इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने भी ट्विटर पर यह जानकारी दी। मनु कुमार G90T के लॉन्चिंग इवेंट में भी मौजूद थे। इवेंट में मनु ने कहा कि भारत दुनिया की टॉप 5 गेमिंग मार्केट में शामिल है। भारत में 22 मिलियन ऐक्टिव गेमिंग यूजर्स हैं। भारत में हर गेमिंग यूजर रोजाना औसतन 42 मिनट ऐंड्रॉयड फोन पर गेम खेलने में गुजारता है। मनु ने आगे कहा कि गेमिंग इंडस्ट्री भारत में अगले 2 सालों में काफी बढ़ने वाली है।

इस चिपसेट में क्या है खास?

बात करें इस चिपसेट की तो यह चिपसेट मिडरेंज सेगमेंट के गेमिंग स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होने के लिए बनाया गया है। यह चिपसेट हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नॉलजी से लैस है। जो यूजर को एक बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। चिपसेट में ARM Cortex-A76 और Cortex-A55 कोर के साथ ARM Mali G76 3EEMC4 GPU दिया गया है जो 800MHz तक की स्पीड जनरेट कर सकता है।

कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी K20 सीरीज लॉन्च की थी जिसके प्रो वेरियंट में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Redmi K20 Pro में Adreno 640 GPU सपॉर्ट दिया गया है। इसके अलावा, डे-नाइट बैटल रॉयल गेम्स में बेहतर एक्सपीरियंस के लिए Redmi K20 Pro में नाइट-विजन मोड भी दिया गया है। Redmi K20 भी ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कॉर्बन ब्लैक कलर में आया है। Redmi K20 के रियर में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Redmi K20 के बैक में 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *