आर्टिकल 370: रामदास आठवले ने कविता पढ़ किया केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला करते हुए अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला किया है। विपक्षी दलों के विरोध के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने अपने चिरपरिचित अंदाज में राज्यसभा में कविता पढ़ते हुए सरकार के फैसले का समर्थन किया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले ने कविता पढ़ते हुए कहा, 'आज का दिन नहीं है काला, इसलिए मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को पहनाता हूं माला।' आठवले ने आगे कहा कहा, 'मैं इस बिल का मजबूती के साथ समर्थन करता हूं। यह जम्मू और कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने की दिशा में सरकार की तरफ से स्वागतयोग्य फैसला है, जिसका समर्थन मेरी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया करती है।'

आठवले ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कविता पढ़कर ही अपनी बात शुरू की-
'अब जाग जाएगी जम्मू-कश्मीर की हिल, अब आतंकवाद हो जाएगा निल, इसलिए मुझे अच्छा हो रहा है फील / आज का दिन नहीं है काला, इसलिए मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को पहनाता हूं माला / अलगाववादियों के मुंह पर लग जाएगा अब ताला और आतंकवाद का साफ हो जाएगा नाला /भारत जिंदाबाद का गूंज जाएगा अब वहां नारा और जाग जाएगा जम्मू-कश्मीर सारा '

राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान आठवले ने कविता पाठ करते हुए कहा-
'नरेंद्र मोदी सरकार ने 370 कानून को हटा दिया है और अमित शाह ने कांग्रेस वालों को कुछ टाइम तक वेल में बिठा दिया है /भारत के लोगों की जो भावना थी उसको हमने मिटा दिया है /पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वालों का नाम मिटा दिया है'

आठवले ने कहा, 'कश्मीर हमारे देश का सिर है। पाकिस्तान पहले ही हमारे सिर को तोड़ने का काम कर चुका है। सरकार के इस साहसिक कदम से आतंकवाद खत्म करने का काम होगा। इससे आतंकवादियों को जेल में डाला जाएगा। बाबा साहेब आंबेडकर के बनाए संविधान और नए कानून को बनाने के अधिकार के तहत ही यह काम हुआ है।'

केंद्रीय मंत्री आठवले ने इस बिल का विरोध करने के लिए वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा। आठवले ने कहा, 'गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं और केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वह कांग्रेस के बड़े नेता हैं और उन्हें कश्मीर के हित के लिए बिल का समर्थन करना चाहिए था। उनके तो नाम में ही आजाद है और हम तो कश्मीर को आजाद ही कर रहे हैं।' इसी तरह उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव पर भी बिल का सपॉर्ट नहीं करने को लेकर निशाना साधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *