फूल सिंह बरैया ने कांग्रेस का हाथ थामा

भोपाल 
बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूल सिंह बरैया कांग्रेस में शामिल हो गए. भोपाल में गुरुवार को सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली. बरैया किसी ज़माने में बहुजन समाज पार्टी में थे.

बरैया के साथ चतुरीलाल बराहदिया (पूर्व विधायक), राष्ट्रीय महासचिव सुबोध पंचोली, जय नारायण सगर, दिव्यराज जादौन, डॉ भगवान दास,कैलाश बल्लैय, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मौरे, प्रदेश सचिव मुन्ना लाल भास्कर, जसवीर सिंह गुर्जर सहित कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की रीति नीतियो में विश्वास व्यक्त कर सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद फूल सिंह बरैया ने कहा, देश का भविष्य कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है.कांग्रेस की विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने की रही है.विकास क्या होता है , यह मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ जी ने इन तीन माह में ही बता दिया है.उन्होंने कहा-कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सुरक्षित है.विकास की एक नई इबारत प्रदेश लिख रहा है.

चाहे किसानो की क़र्ज़ माफ़ी हो या युवाओं के रोज़गार की बात या सभी वर्गों के उत्थान की बात कमलनाथ जी ने जो चुनाव पूर्व कहा था , उस वादे को ईमानदारी से पूरा किया है.इस मौके पर वरिष्ठ मंत्री डॉ गोविन्द सिंह, संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चन्‍द्रप्रकाश शेखर, प्रकाश जैन,  राजीव सिंह, शोभा ओझा , नरेन्द्र सलूजा , भूपेन्द्र गुप्ता, अभय तिवारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *