अभी प्री-डाउनलोड करें PUBG Lite, आज से लाइव होगा सर्वर

दुनिया के सबसे पॉप्युलर ऑनलाइन गेम PUBG Mobile का लाइट वर्जन PUBG Lite भारत में प्री-डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है। पबजी लाइट वर्जन को खास तौर से हल्के कॉन्फिगरेशन वाले कंप्यूटर्स के लिए तैयार किया गया है। जिन यूजर्स ने इसके लिए पहले से रजिस्टर किया था उनके लिए पबजी लाइट का सर्वर आज से लाइव हो जाएगा।

भारत में पबजी लाइट के लिए 2 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर किया था। इसका मतलब यह हुआ कि गेम के बीटा टेस्टिंग में हिस्सा हिस्सा लेने वाले गेमर्स को पबजी के वायदे के मुताबिक 6 अडिशनल रिवॉर्ड मिलेंगे। पबजी का यह वर्जन प्री-डाउनलोड के लिए भारत समेत श्री लंका, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, मालदीव और अफगानिस्तान में उपलब्ध करा दिया गया है।

पबजी की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक गेम के डाउनलोड लिंक को लाइव कर दिया गया है और बीटा टेस्टिंग के रजिस्टर किए प्लेयर्स इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

फिलहाल पबजी लाइट का सर्वर अभी मेनटेनेंस के लिए डाउन है। भारत में यह आज 2:30 बजे तक डाउन रहेगा। पबजी ने बताया कि इस मेनटेनेंस से वह गेम में मौजूद कई बग्स को फिक्स करने के साथ ही कॉन्टेंट को भी अपडेट करने वाला है। इस वर्जन की खास बात है कि भारत में यह हिंदी लैंग्वेज ऑप्शन के साथ भी आएगा।

पबजी बीटा लाइट के सेटअप के लिए प्लेयर्स को ऑफिशल गेम लॉन्चर डाउनलोड करना होगा। गेम लॉन्चर 64MB की साइज का है। डाउनलोड होने के बाद गेम को इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉलर को रन करना होगा। साथ ही ऑनस्क्रीन आने वाले सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा।

इस प्रक्रिया के बाद पबजी बीटा लाइट लॉन्च हो जाएगा और यह आपसे लॉगइन करने को कहेगा। अगर आपको पास पहले से पबजी लॉगइन है तो आप उसी लॉगइन का इस्तेमाल करें। लॉगइन ना होने की स्थिति में 'i dont have an account' ऑप्शन पर क्लिक कर नया अकाउंट क्रिएट किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *