आई लीग फुटबाल: पेड्रो मांजी की हैट्रिक, चेन्नई सिटी एफसी जीत से तालिका में शीर्ष पर

कोयंबटूर
स्पेनिश स्ट्राइकर पेड्रो मांजी की सत्र में दूसरी हैट्रिक की मदद से चेन्नई सिटी एफसी ने शनिवार को यहां आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट के मैच में शिलांग लाजोंग एफसी को 6-1 से पराजित कर तालिका में शीर्ष पर वापसी की। पेड्रो मांजी ने 49वें, 78वें और 80वें मिनट में गोल कर हैट्रिक लगायी। टीम के लिये अन्य गोल नेस्टर जीसस ने 12वें और 69वें मिनट में दो गोल दागे जबकि डिफेंडर रोबर्टो इस्लावा ने 38वें मिनट में एकमात्र गोल किया। लाजोंग के लिये एकमात्र गोल कप्तान सैमुअल लालमुआनपुइया ने 53वें मिनट में किया। इस जीत से चेन्नई की टीम पहले राउंड के 10 मैचों में 21 अंक से तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। मणिपुर की नेरोका एफसी इतने ही मैचों में 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। लाजोंग तालिका में निचले पायदान पर बना हुआ है, उसकी यह 10 मैचों में आठवीं हार है, उनके महज चार अंक हैं। पेड्रो मांजी के 12वीं आई लीग में सात गोल हैं और वह चर्चिल ब्रदर्स के शीर्ष स्कोरर विलिस प्लाजा से महज एक गोल पीछे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *