बेंगलोर की खराब फार्म से कोहली पर विश्व कप में कोई असर नहीं पड़ेगा: लोकी फर्गुसन

कोलकाता
न्यूजीलैंड और कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन को लगता है कि रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की खराब फार्म से किसी भी तरह विराट कोहली की क्षमता पर असर नहीं पड़ेगा और वह आगामी विश्व कप में भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कोहली ने आठ मैचों में 34.75 के औसत से 278 रन जुटाये हैं लेकिन बेंगलोर को आठ में से सात में हार का मुंह देखना पड़ा जिससे वह प्ले आफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गया। फर्गुसन ने कहा कि वह (कोहली) एक अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार है। मुझे लगता है कि रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलना भारत की ओर से खेलने से काफी अलग है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अलग तरह का टूर्नामेंट है, अलग टीम है, अलग प्रारूप है। मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दूंगा कि वह किस तरह से खेल रहा है। व्यक्तिगत रूप से वह रन जुटा रहा है। फर्गुसन ने कहा कि टी20 में, संभवत: कोहली ने इतनी जीत हासिल नहीं की है जितनी वह टूर्नामेंट के शुरू में करना चाहता। लेकिन इससे यह नहीं कहा जा सकता कि वह विश्व कप में खराब प्रदर्शन करेगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *