इंजमाम, बाउचर एमसीसी के मानद आजीवन सदस्य बने

लंदन
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की मानद आजीवन सदस्यता दी गयी है। एमसीसी की वेबसाइट के अनुसार इंजमाम और बाउचर को क्रिकेट में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये सदस्यता दी गयी है। इंजमाम ने पाकिस्तान की तरफ से 119 टेस्ट मैचों में 50.16 की औसत 8829 रन बनाये जिसमें 25 शतक शामिल हैं। उन्होंने 378 वनडे में 11,739 रन बनाये। वह पाकिस्तान की 1992 की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य थे। दक्षिण अफ्रीका के बाउचर टेस्ट क्रिकेट में 500 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बने थे। उन्होंने 146 टेस्ट मैचों में 5498 रन बनाये तथा 530 कैच लेने के अलावा 23 स्टंप आउट किये। उन्होंने 290 वनडे में 4523 रन बनाये तथा 395 कैच और 21 स्टंप किये। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *