Xiaomi Redmi Note 7 Pro की पहली फ्लैश सेल 13 मार्च को

Xiaomi Redmi Note 7 Pro इस महीने की 13 तारीख को खरीदा जा सकता है। शाओमी इस फोन को अपने बाकी फोन्स की तरह ही फ्लैश सेल में उपलब्ध कराने वाली है। फ्लैश सेल में शाओमी के फोन्स बेहद कम समय में ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। आज हम आपको एक बताने वाले हैं कि कैसे आप रेडमी नोट 7 प्रो को इस फ्लैश सेल में आसानी में खरीद सकते हैं। हाल ही में Redmi Note 7 को भी कंपनी ने फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया था जिसमें फोन के 2 लाख से ज्यादा युनिट्स की सेल हुई थी।

ऐसे खरीदें फ्लैश सेल में रेडमी नोट 7 प्रो
फ्लैश सेल में इसे खरीदने के लिए आपको Flipkart और Mi.com पर लॉग-ऑन करना है। बेहतर होगा कि आप सेल शुरू होने से आधे घंटे पहले से ही अपने सिस्टम पर डटे रहें और सेल के शुरू होने का इंतजार करें। सेल की शुरुआत होते ही आपको डिवाइस के कॉन्फिग्युरेशन, कलर का चुनाव करने के साथ ही फटाफट उसे ऐड टू कार्ट कर देना है। कार्ट में ऐड होने के बाद अपना अड्रेस, फोन नंबर, पेमेंट डीटेल एंटर कर चेकआउट पर क्लिक कर दें। पेमेंट होने के 5-7 दिन बाद रेडमी नोट 7 प्रो आपको डिलिवर हो जाएगा।

रेडमी नोट 7 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसे शाओमी डॉट नॉच डिस्प्ले कहती है। 2340X1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन और बैक पैनल की सुरक्षा की लिए रेडमी नोट 7 प्रो में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया गया है। रेडमी नोट 7 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन 4जीबी और 6जीबी रैम ऑप्शन के साथ दो इंटरनल स्टोरेज वेरियंट 64जीबी और 128जीबी में आता है। जरूरत पड़ने पर यूजर्स इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं।

ऐंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर काम करने वाले Redmi Note 7 Pro में बात की जाए कैमरे की तो बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत की बात करें तो इसके 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये, जबकि 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *