ब्लैक शार्क की ओर से चीन में Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro किया लॉन्च

गेमिंग स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी ब्लैक शार्क की ओर से चीन में Black Shark 3 लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का सक्सेसर Black Shark 3 Pro भी लॉन्च किया है और गेमिंग लवर्स के लिए कई अक्सेसरीज भी आए हैं, जो इन स्मार्टफोन्स को सपॉर्ट करेंगे। दोनों ही स्मार्टफोन्स क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पावर्ड हैं और दोनों में ही एक जैसा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, प्रो वेरियंट में डेडिकेटेड गेमिंग शोल्डर बटन्स दिए गए हैं, जो स्टैंडर्ड वेरियंट में नहीं मिलते। Black Shark 3 को आर्मर ग्रे, लाइटनिंग ब्लैक और स्टार सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है, वहीं Black Shark 3 Pro को आर्मर ग्रे और फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

कीमत और सेलBlack Shark 3 के प्री-ऑर्डर्स लिए जा रहे हैं और इसकी सेल 6 मार्च से शुरू होगी। कंपनी की Weibo पोस्ट में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 36,800 रुपये) और 12GB+128GB वेरियंट की कीमत 3,799 युआन (करीब 39,900 रुपये) रखी गई है। फोन का टॉप 12GB+256GB वेरियंट 4,999 युआन (करीब 52,600 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।

दूसरे Black Shark 3 Pro के लिए भी रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं और इसकी प्री-सेल 10 मार्च से शुरू होगी। फोन के 8GB+256GB वेरियंट को 4,699 युआन (करीब 49,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं, 12GB+256GB टॉप वेरियंट की कीमत 4,999 युआन (करीब 52,600 रुपये) रखी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन्स फिलहाल केवल चाइनीज मार्केट में उपलब्ध हैं और बाकी मार्केट्स में इसकी सेल या अवेलेबिलिटी को लेकर अभी डीटेल्स सामने नहीं आए हैं।

अक्सेसरीज की बात करें तो क्लिप-ऑन कूलिंग फैन की कीमत 179 युआन (करीब 1,890 रुपये) रखी गई है। ब्लैक शार्क का कहना है कि इस फैन की मदद से डिवाइस का टेंपरेचर केवल एक मिनट में 14 डिग्री सेल्सियस तक कम किया जा सकता है। ब्लैक शार्क गेमपैड 3.0 की कीमत 199 युआन (करीब 2,100 रुपये) रखी गई है और मैग्नेटिक कनेक्टर को 79 युआन (करीब 830 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। साथ ही वायरसेल और वायर्ड इयरफोन्स और ढेरों केसेज भी इस फोन के लिए लॉन्च किए गए हैं।

Black Shark 3 के स्पेसिफिकेशंस
गेमिंग स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड कंपनी का JOYUI स्किन मिलता है। इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले (1080×2400) दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेंसिटी 394ppi है। ब्लैक शार्क का कहना है कि डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500nits है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 270Hz दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलता है, जिसे 2.84GHz पर क्लॉक किया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 650 GPU मिलता है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का दिया गया है और इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले फोन में 4,720mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ दी गई है।

Black Shark 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस
फोन के प्रो वेरियंट में 7.1 इंच का बड़ा AMOELD डिस्प्ले (1440×3120) दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 मिलता है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 483ppi है और इसकी पीक ब्राइटनेस 500 nits है। इसमें भी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 270Hz दिया गया है। फोन का कैमरा सेटअप स्टैंडर्ड वेरियंट जैसी ही है और बाकी फीचर्स भी Black Shark 3 जैसे हैं। हालांकि, प्रो वेरियंट के कैमरा में लेजर फोकस दिया गया है।

Black Shark 3 Pro में 5000mAh की बैटरी लंबे बैकअप के लिए मिलती है और इसमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट यूजर्स को मिलेगा। फोन का वजन 253 ग्राम है और यह साइज में स्टैंडर्ड वर्जन से बड़ा है। प्रो वर्जन में डेडिकेटेड गेमिंग बटन्स स्मार्टफोन के राइट साइड पर दिए गए हैं। ऐसे में लैंडस्केप मोड में गेम खेलने पर इन बटन्स को ज्यादातर गेमपैड्स पर मिलने वाले शोल्डर बटन्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा और ये कंट्रोल्स की तरह काम आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *