World Cup: सच साबित हो रही ब्रेंडन मैकुलम की भविष्यवाणी, भारत के बारे में भी बताया

 
लंदन 

न्‍यू जीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रेंडन मैकुलम ने वर्ल्ड कप के लगभग सभी मैचों के नतीजों की भविष्‍यवाणी कर दी है। मजेदार है कि उनकी अब तक की भविष्‍यवाणी एकदम सही रही हैं। मैकुलम ने इंग्‍लैंड, भारत और ऑस्‍ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचना तय बताया है। हालांकि, उन्‍होंने चौथा स्‍थान खाली छोड़ दिया और कहा कि बेहतर नेट रन रेट वाली टीम इस जगह पर पहुंचेगी।  
 
मैकुलन के मुताबिक, चौथे स्‍थान के लिए न्‍यू जीलैंड, वेस्‍ट इंडीज, साउथ अफ्रीका और पाकिस्‍तान के बीच जंग होगी। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया के बारे में मैकुलम का कहना है कि विराट सेना को सिर्फ इंग्‍लैंड की टीम मात दे सकती है। पूर्व कीवी कप्‍तान की भविष्‍यवाणी को ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व महान ओपनर मार्क वॉ का समर्थन मिला है। 

मैकुलम ने इंग्‍लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार बताया और कहा कि वह 9 लीग मैचों में से 8 में जीत दर्ज करेगी। इंग्‍लैंड की टीम सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया से शिकस्‍त झेलेगी। मैकुलम ने यह भी बताया कि ऑस्‍ट्रेलिया को मौजूदा विश्‍व कप में तीन शिकस्‍त झेलनी पड़ेगी। कंगारू टीम को वेस्‍ट इंडीज, टीम इंडिया और पाकिस्‍तान मात देंगे। 
 
मैकुलम ने भविष्यवाणी की है कि अफगानिस्तान टूर्नमेंट में सिर्फ दो मैच ही जीत पाएगा। उनके मुताबिक बांग्लादेश और श्री लंका को पाकिस्तान से शिकस्त मिलेगी। इस तरह देखें तो बांग्लादेश और श्री लंका अंक तालिका में भी सबसे नीचे रह जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *