World Cup: जिस नेट रन रेट से पाकिस्तान होने वाला है बाहर, जानें उसका गणित

नई दिल्ली
        
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 की अंतिम-4 टीमें लगभग तय हो चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड ने नॉकआउट राउंड के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, चौथे स्थान से न्यूजीलैंड की जगह तब हिलेगी, जब पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को 300 से ज्यादा रनों से हरा पाएगी, जो असंभव सा है. दरअसल, पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से कम है. नेट रन रेट के गणित ने पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप के सफर को लगभग समाप्त कर दिया है. आइए समझते हैं नेट रन रेट की पूरी कहानी.   

नेट रन रेट की जरूरत क्यों ?

किसी वनडे टूर्नामेंट में नेट रन रेट की जरूरत तब पड़ती है जब दो टीमों के बराबर-बराबर अंक होते हैं. ऐसी स्थिति में किसी एक टीम के चयन के लिए यह एक सामान्य प्रणाली होती है. नेट रन रेट में जो टीम बढ़त पर होती है वह टूर्नामेंट में आगे का सफर तय करती है. नेट रन रेट टूर्नामेंट के उस मैच के निकाले जाते हैं, जिसके रिजल्ट आ चुके हैं.

कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट

टूर्नामेंट में टीम ने जितने भी रन बनाए हैं, उन्हें उन ओवरों से डिवाइड कीजिए, जितने उसने खेले हैं. इसे आप आसान शब्दों में प्रति ओवर बल्लेबाजी का औसत भी कह सकते हैं. अब उस टीम के खिलाफ प्रति ओवर कितने रन बने हैं, ये निकाल लें यानी गेंदबाजी का औसत क्या रहा. इसके बाद बल्लेबाजी से गेंदबाजी औसत को घटाने से नेट रन रेट निकल आएगा. ये मोटे तौर पर नेट रेट निकालने की बात हो गई. अब उदाहरण के तौर पर ऐसे समझें.

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती तो…

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019, 29वां मैच, वेस्टइंडीड VS न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड 50 ओवर-291/8

वेस्टइंडीज 49 ओवर-286 ऑलआउट

न्यूजीलैंड का रन रेट- 291/50=5.82

वेस्टइंडीज का रन रेट- 286/50=5.72

न्यूजीलैंड का नेट रन रेट (5.82-5.72 ): +0.1  

वेस्टइंडीज का नेट रन रेट (5.82-5.72 ): -0.1 होगा.

बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती तो…

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019, 13वां मैच, अफगानिस्तान VS न्यूजीलैंड

अफगानिस्तान 41.1 ओवर 172 ऑल आउट

न्यूजीलैंड 32.1 ओवर 173/3

अफगानिस्तान का रन रेट-172/50=3.44

न्यूजीलैंड का रन रेट-173/41.1=4.20

माना ये टूर्नामेंट का पहला मैच नहीं है तो (291+173/50+32.1)-(286+172/50+50)= 464/82.1-458/100= +0.93 न्यूजीलैंड का नेट रन रेट होगा. इसी तरह अन्य मैचों को शामिल करते हुए नेट रन रेट निकाल सकते हैं.

न्यूजीलैंड का नेट रन रेट समझें

इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम रॉबिन राउंड के तहत 9 मैच खेल चुकी है. इसमें उसे 5 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा. उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ, जिसके उसे एक अंक मिले थे. न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट मे अब तक 1674 रन 344 ओवरों में बनाए हैं. वहीं, उसके खिलाफ खेलने वाली टीमों के 398.1 ओवरों में 1868 रन हैं. इसके आधार पर न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 0.175 है.

पाकिस्तान का नेट रन रेट समझें

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अभी तक 8 मैच खेले हैं. इसमें उसे 4 में जीत और 3 में हार मिली है. उसका भी एक मैच रद्द हुआ था, जिसके उसे एक अंक मिले हैं. वह पॉइंट टेबल में 9 अंक के साथ 5वें स्थान पर है. उसका एक मैच बचा है, लेकिन नेट रन रेट के लिहाज से पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से पीछे है. पाकिस्तान के 1710 रन 338.5 ओवरों में हैं और उसने जिन टीमों के खिलाफ खेला उनके 303.4 ओवरों में 1773 रन हैं. इस आधार पर पाकिस्तान का नेट रन रेट (-0.792) है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *