DU Cutoff 2019: डीयू की दूसरी कटऑफ जारी, 3% तक आई गिरावट

 
नई दिल्ली           
 
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. पहली कटऑफ लिस्ट में दिल्ली विश्वविद्यालय की कुल 62 हजार सीटों में से 23 हजार सीटें ही भर पाई हैं. दूसरी कटऑफ में औसतन 0.25 प्रतिशत से लेकर तीन फीसदी तक की कमी आई है.

इस कटऑफ में नामी कॉलेजों में सामान्य श्रेणी के लिए आर्ट्स कोर्सेज में दाखिले के विकल्प बेहद कम हैं, जबकि साइंस कोर्सेज में दाखिले का विकल्प बना हुआ है. इसके अलावा बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स जैसे कोर्सेज में दाखिले के चांस बरकरार हैं.

कई कोर्सेज में सीटों से अधिक दाखिले से बचने के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट को पहली कट ऑफ लिस्ट की तरह ही रखा गया है. इसके अलावा कुछ कोर्सेज में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए दाखिले बंद हो गए हैं. हंसराज कॉलेज में पहली कटऑफ में 18 में से सात कोर्सेज में दाखिले बंद हो गए. इसके अलावा हिंदी, संस्कृत ऑनर्स और इतिहास जैसे कोर्सेज में भी दाखिले बंद हो गए हैं. हालांकि अंग्रेजी ऑनर्स, इको ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स में दाखिले चल रहे हैं. सामान्य श्रेणी की इको ऑनर्स की दूसरी कटऑफ को 98 फीसदी रखा है. इसमें 0.50 फीसदी की कमी की गई है.

इसी तरह से अंग्रेजी ऑनर्स की दूसरी कट ऑफ 96.75 फीसदी और बीकॉम ऑनर्स की 97.5 फीसदी रखी गई है. वहीं, हिंदू कॉलेज में सिर्फ बीकॉम ऑनर्स और ईको ऑनर्स में ही दाखिले के चांस बचे हैं. यहां बीकॉम के लिए कट ऑफ 97.50 फीसदी और ईको ऑनर्स के लिए 98.25 फीसदी है. रामजस में बीकॉम ऑनर्स के लिए कट ऑफ 97.50 फीसदी और ईको के लिए कट ऑफ 98 फीसदी है, जबकि बीकॉम में दाखिला बंद हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *