WhatsApp ने लॉन्च किए IPL 2019 के लिए खास स्टिकर्स, ऐसे करें यूज

इन दिनों भारत में IPL 2019 का खुमार है. एक के बाद एक रोमांचक मैच चल रहे हैं और लोग वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए इसे सेलेब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में WhatsApp क्यों पीछे रहे. WhatsApp ने भी इस क्रिकेट सीजन को सेलेब्रेट करने के लिए कुछ नए स्टिकर्स लॉन्च किए हैं.

 
 

WhatsApp ने Cricket Matchup नाम से स्टिकर पैक लाए हैं जो फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए जारी किए जा रहे हैं. इन वॉट्सऐप स्टिकर्स को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा. इसके लिए वॉट्सऐप के स्टिकर सेक्शन में जा कर पैक डाउनलोड करना होगा. 

डाउनलोड करने के बाद स्टिकर्स सेक्शन में आपको Cricket Matchup ऑप्शन दिखेगा. इन स्टिकर्स में नो बॉल, जीरो रन, सेंचुरी, चौके शामिल हैं. इसके अलावा भी क्रिकेट से जुड़े स्टिकर्स हैं जो इस क्रिकेट सीजन में लोग एक दूसरे को भेज सकते हैं. हालांकि WhatsApp में थर्ड पार्टी स्टिकर्स पैक का भी ऑप्शन है जिसे आप यूज कर सकते हैं, लेकिन कंपनी ने इस बार खुद ही स्टिकर पैक लॉन्च कर दिया है.

गौरतलब है कि WhatsApp का स्टिकर फीचर इसी साल लाया गया है और कुछ समय में ही यह फीचर ठीक ठाक पॉपुलर हो गया है. लोग इसे अपने कॉन्वर्सेशन में यूज करते हैं और शायद यही वजह समय समय पर वॉट्सऐप फेस्टिवल या खास मौकों पर स्टिकर्स के पैक अपने यूजर्स के लिए लॉन्च करता है.

WhatsApp से ही जुड़ी दूसरी रिपोर्ट की बात करें तो हाल ही में एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ है जिसमें वॉट्सऐप का डार्क मोड देखा जा सकता है. यह नई बात नहीं है, क्योंकि काफी समय से वॉट्सऐप डार्क मोड की खबरें आ रही हैं. कंपनी ने अब तक इस पर कुछ भी नहीं कहा है और यह साफ नहीं है ये फीचर कब आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *