10वीं के लिए 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली            
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने  टेक्नीशियन (लाइन) के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट  upenergy.in पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. अगर आप इस पद पर आवेदन करने वाले हैं नीच दी गई जानकारी पढ़ लें.

पदों का विवरण

टेक्नीशियन (लाइन) के कुल 4,102  पदों पर भर्ती कके लिए आवेदन किया है.

क्या है योग्यता

वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो. साथ ही ITI में डिप्लोमा किया हो.

कैसे होगा सेलेक्शन

इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

अंतिम तारीख

पद पर आवेदन करने की शुरुआत 1 अप्रैल को होगी जिसके बाद उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

1 जनवरी 2019 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकमतम आयु 40 साल होनी चाहिए.

स्टेप 1-  सबसे पहले UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in. पर जाएं.

स्टेप 2- 'recruitment/vacancy'  पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  'apply now'  पर क्लिक करें, जिसके बाद  'vacancies technician' पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 5- रजिस्ट्रर आइडी लॉग-इन करें.

स्टेप 6- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें.

स्टेप 7- अब ऑनलाइन फीस भरें.

स्टेप 8- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें

क्या होगी आवेदन फीस

टेक्नीशियन (लाइन) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस भरनी होगी, वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये फीस देनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *