1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 2019 मारुति सुजुकी Ertiga भारत में लॉन्च, कीमत 9.86 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी ने नए 1.5-लीटर डीजल इंजन को अपनी Ertiga MPV में पेश किया है. नए 1.5-लीटर डीजल इंजन वाले Maruti Ertiga MPV की शुरुआती कीमत कंपनी ने 9.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. ये कीमत बेस वेरिएंट VDi की है. वहीं टॉप वेरिएंट 'ZDi+' की कीमत 11.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक रखी गई है.

ये नया इंजन मारुति सुजुकी द्वारा इन-हाउस डेवलप्ड इंजन है. नया इंजन 1.3-लीटर यूनिट को रिप्लेस करेगा. नया इंजन मारुति Ertiga के तीनों वेरिएंट्स- VDi, ZDi और ZDi+ में उपलब्ध होगा. नया 1.5-लीटर डीजल इंजन फोर-सिलिंडर यूनिट के फॉर्म में पेश किया गया है. ये इंजन 95bhp का पावर और 225Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है.

इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. वहीं पुराना 1.3-लीटर यूनिट 89bhp का पावर और 200Nm का पावर जनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. कंपनी के दावे के मुताबिक नया इंजन 24.20km/l का माइलेज देगा. कंपनी पुराने 1.3-लीटर इंजन को इसलिए रिप्लेस कर रही है क्योंकि ये अप्रैल 2020 में आने वाले BS-VI एमिशन नॉर्म्स को सपोर्ट नहीं करता है.

सेकेंड जनरेशन मारुति Ertiga MPV को भारतीय बाजार में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था. तब से ये भारत की बेस्ट सेलिंग MPV है. इस सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 39 प्रतिशत का है. मारुति सुजुकी लॉन्च के बाद से अब तक Ertiga MPV के  40,000 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है.

नई Ertiga MPV को पूरी तरह से नई डिजाइन में उतारा गया था और अब ये कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म का हिस्सा है. नई अर्टिगा का ओवऑल डायमेंशन पहले से बड़ा है. इससे पैसेंजर्स को बेहतर केबिन स्पेस मिलता है. नई कार में इंटीरियर और एक्सटीरियर को भी प्रीमियम फिल देने के लिए अपडेट किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *