Train 18: 3 घंटे में इंदौर टच करेगी Vande Bharat Express

भोपाल
देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ (Vande Bharat Express) को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra) नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाएंगे। आम लोग रविवार 17 फरवरी से इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी आठ घंटे में पहुंचाएगी।

आईसीएच चैन्नई में बनाई गई हाईटैक वंदे भारत एक्सप्रेस हाल ही में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच शुरु हुई है। वंदे भारत श्रेणी की 30 और ट्रेन बनाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। इनमें से एक भोपाल से इंदौर के बीच चलेगी। 180 तक की गति से चलने में सक्षम वंदे भारत 3 घंटे में इंदौर को टच करेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार इसे भोपाल के बजाए बैरागढ़ से चलाया जा सकता है और स्टापेज भी दो या तीन ही रहेंगे।
ज्ञात हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत हाईटेक श्रेणी की एसी ट्रेन है। जिसमें रिवाल्विंग चेयर, अधिक लेगरूम, डायनिंग टेबिल, एलईडी लाइट्स, आटोमेटिक गेट आदि की सुविधाएं हैं। इस चेयरकार श्रेणी की ट्रेन को भोपाल से इंदौर के बीच चलाने का निर्णय हो चुका है।

वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:00 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर दो बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से तीन बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। सोमवार और गुरुवार को छोड़कर ट्रेन सप्ताह में पांचों दिन चलेगी।

बताया जाता है कि वंदे भारत बजाए भोपाल से चलने के बैरागढ़ से चलेगी। यहां से पहला स्टाप सीहोर होगा। इसके बाद मक्सी और तीसरा स्टाप इंदौर रखा जाएगा। ये 120 से 130 की स्पीड से चल सकेगी। कम स्टापेज और तेज गति के चलते ये ३ घंटे में इंदौर को टच करेगी। 

टिकटों की बुकिंग शुरू
वंदे भारत एक्सप्रेस (22435 अप और 22436 डाउन) से यात्रा करने के लिए टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन (मंगल, बुध, शुक्र, शनि, रवि) चलेगी। इस ट्रेन के चेयरकार डिब्बे में कुल 913 सीट हैं। ट्रेन की टिकट यात्री रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से भी खरीद सकते हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया
श्रेणी                                              किराया
दिल्ली-वाराणसी एसी कुर्सीयान              1765 रुपये
दिल्ली-वाराणसी एक्जीक्यूटिव श्रेणी         3310 रुपये
वाराणसी-दिल्ली एसी कुर्सीयान               1700 रुपये
वाराणसी-दिल्ली एक्जीक्यूटिव श्रेणी          3260 रुपये
(दोनों तरफ के किराये में खान-पान का शुल्क भी शामिल है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *