सीनियरिटी को नजरअंदाज कर जूनियर अफसर के अधीन सीनियर IAS

भोपाल
सामान्य प्रशासन विभाग इन दिनों आईएएस अफसरों की पदस्थापना में सीनियरिटी को नजरअंदाज कर रहा है। इसके चलते जूनियर अफसरों के अधीन सीनियर अफसरों को काम करना पड़ रहा है। रीवा नगर निगम आयुक्त के पद पर की गई पदस्थापना के बाद इस जिले में भी ऐसे ही हालात बन गए हैं। 

जीएडी ने बुधवार को आदेश जारी कर 2006 बैच के आईएएस अधिकारी सभाजीत यादव को नगर निगम रीवा का आयुक्त बनाया है। यादव अपर सचिव स्तर के अधिकारी हैं, इसलिए उनकी पदस्थापना के दौरान रीवा निगमायुक्त का पद इसी कैडर के लिए घोषित किया गया है। इस मामले में खास बात यह है कि रीवा में कलेक्टर के पद पर पदस्थ ओपी श्रीवास्तव 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं। ऐसे में श्रीवास्तव के अंडर में यादव को काम करना होगा। 

अधिकारियों की इस तरह की पदस्थापना से प्रशासनिक कामकाज में दिक्कत होना तय है। आईएएस अवार्ड होने के बाद शासन ने यादव की यह पहली मैदानी पदस्थापना की है। गौरतलब है कि इसके पहले जबलपुर जिले में भी इसी तरह की स्थिति सामने आ चुकी है। पर्यटन निगम में भी स्वाती मीणा और छवि भारद्वाज की पदस्थापना के मामले में यही स्थिति बनी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *