Tata Tiago NRG AMT हुई लॉन्च, कीमत 6.15 लाख रुपये

 नई दिल्ली
Tata Motors ने हैचबैक कार Tiago के क्रॉसओवर वर्जन Tiago NRG का ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च कर दिया। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली टियागो एनआजी की एक्स शोरूम कीमत 6.15 लाख रुपये है। सितंबर 2018 में लॉन्च हुई यह कार अभी तक सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध थी। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन सिर्फ कार के पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। 

टाटा टियागो के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल ट्रांसमिशन की तुलना में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले नए वेरियंट की कीमत 45 हजार रुपये ज्यादा है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अलावा कार में कोई और अपडेट नहीं हुआ है। टियागो एनआरजी स्टैंडर्ड टियागो का रग्ड वर्जन है। इसके चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, ब्लैक ग्रिल, रूफ रेल्स और ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस इसे स्टैंडर्ड टियागो से अलग बनाते हैं। 
टियागो एनआरजी में अलॉय वील्ज जैसे दिखने वाले 14-इंच के स्टील वील, रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, कंट्रास्ट स्टिच फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, मैन्युअल एसी, पावर असिस्टेड और टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट-अजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट लॉकिंग, सभी चारों पावर विंडो और इलेक्ट्रिक तरीके से अजस्ट होने वाले विंग मिरर्स जैसे फीचर्स हैं। 

इंजन
टियागो एनआरजी में 85hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 70hp पावर वाला 1.05-लीटर डीजल इंजन है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में अब एएमटी का ऑप्शन भी मौजूद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति सुजुकी सिलेरियो एक्स और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी से मानी जाती है। ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के अनुसार, टियागो एनआरजी के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल ट्रांसिमशन का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन-मैन्युअल ट्रांसमिशन का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *