Realme 3 Pro खरीदने का शानदार मौका, दोपहर 12 बजे शुरू होगी सेल

चीन की कंपनी रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme 3 Pro की आज सेल है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ ही Realme.com पर होगी। रियलमी 3 प्रो को ग्राहकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और यह फोन पिछली सेल में कुछ ही सेकंड्स में आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया था। रियलमी 3 प्रो तीन वेरियंट 4जीबी/64जीबी, 6जीबी/128जीबी और 6जीबी/64जीबी में आता है। आज की सेल में इन तीनों वेरियंट को खरीदा जा सकता है।

रियलमी 3 प्रो के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये, 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। सेल में फोन को Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट पर भी खरीदा जा सकता है। कंपनी फोन पर 1 साल की ब्रैंड वॉरंटी के साथ ही अक्सेसरीज पर 6 महीने की वॉरंटी दे रही है।

रियलमी 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 3 प्रो की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा एचडी मोड। इसकी मदद से यूजर्स 16 मेगापिक्सल के कैमरे से भी 64MP रेजॉलूशन पर फोटो और विडियो शूट किया जा सकता है। दूसरे कैमरा स्पेसिफिकेश की बात करें तो फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो 4 इन 1 पिक्सल, एआई ब्यूटी, Sony IMX576 और स्टूडियो पोर्ट्रेट लाइटिंग मोड के साथ आता है।

फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन के साथ फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। 1080X2340 पिक्सल रेजॉलूशन वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। 256जीबी की एक्सपैंडेबल मेमरी के साथ आने वाले इस फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 10एनएम प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की जहां तक बात है तो यह ऐंड्ऱॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0 पर काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *