Maestro Edge 125 और Pleasure 110 स्कूटर 13 मई को होंगे लॉन्च, जानें डीटे

हीरो मोटोकॉर्प 13 मई को दो नए स्कूटर लॉन्च करने वाला है। इनमें बहुप्रतीक्षित Maestro Edge 125 और नई Pleasure 110 शामिल हैं। माएस्ट्रो एज 125 को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह स्कूटर पिछले साल लॉन्च हुए हीरो डेस्टिनी 125 पर आधारित है। वहीं, प्लेजर 110 की स्टाइलिंग प्लेजर के वर्तमान मॉडल से काफी अलग और नई होगी।

हीरो माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर को डेस्टिनी 125 का स्पोर्टी वर्जन कहा जा सकता है। इसे युवाओं को टारगेट करके बनाया गया है। इस स्कूटर पर शार्प लाइन्स होंगी। इसमें अलॉय वील्ज और यूएसबी चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। स्कूटर हीरो के i3S स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी से लैस होगा, जिससे इसका माइलेज बेहतर होगा।

पावर

पावर की बात करें, तो माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर में भी डेस्टिनी वाला 125 cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन होगा। डेस्टिनी 125 में यह इंजन 8.7hp का पावर और 10.2Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। नए माएस्ट्रो में इस इंजन के पावर में हल्का बदलाव हो सकता है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस होगा।

फीचर्स

माएस्ट्रो एज 125 में डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा, जिसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर की सुविधा मिलेगी। इसमें एक्सटर्नल फ्यूल-फिलर कैप भी दिया गया है। स्कूटर में ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रेक उपलब्ध होगा। माएस्ट्रो एज 125 कार्ब्युरेटर और फ्यूल-इंजेक्टेड वेरियंट में आएगा।

प्लेजर 110

नए प्लेजर की बात करें, तो इसकी डिजाइन में बड़े बदलाव दिखेंगे और स्कूटर का इंजन भी अपडेटेड होगा। इसमें हीरो डुएट और रेग्युलर माएस्ट्रो एज में दिया गया 110cc इंजन होगा। डुएट में यह इंजन 8.1hp का पावर और 8.7Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कीमत और मार्केट में टक्कर

माएस्ट्रो एज 125 की कीमत डेस्टिनी 125 से कुछ ज्यादा होगी, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,080 रुपये है। नए प्लेजर की कीमत 102cc वाले वर्तमान मॉडल से कुछ अधिक होगी, जिसकी कीमत 45,100 रुपये है। नए माएस्ट्रो एज की टक्कर होंडा ऐक्टिवा 125, होंडा ग्राजिया और टीवीएस एनटॉर्क जैसे स्कूटर्स से होगी। वहीं, प्लेजर 110 स्कूटर यामाहा फैसिनो और होंडा डिओ को टक्कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *