Realme 3 में होगी 4230mAh की दमदार बैटरी, Realme 3 Pro भी हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन 4 मार्च को भारत में लॉन्च हो रहा है। Realme 3 नाम का यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होंगे और इन्हें एक बार फिर ई-कॉमर्स साइट पर टीज किया गया है। इस फोन को डेडिकेटेड पेज पर डिवाइस के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस बताए गए हैं। टीजर के मुताबिक, रियलमी 3 में 4230mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी और यह डिवाइस 12nm Mediatek Helio P70 AI प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगी।

Realme 3 स्मार्टफोन ड्यू-ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ लॉन्च होगा। पेज पर यह भी लिखा गया है कि फोन 'unbelievable price' टैग के साथ लॉन्च होगा। 4 मार्च को दोपहर साढ़े बारह बजे एक इवेंट में इसे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेज दिए हैं। यह स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro और Note 7 को टक्कर देगा और उसी सेगमेंट में लॉन्च हो रहा है। फोन में रियर डुअल कैमरा सेटअप होगा। साथ ही इसमें डायमंड कट डिजाइन फिर से देखने को मिलेगा। डायमंड कट डिजाइन इससे पहले रियलमी के ही Realme 1 और Realme 2 में भी यही डिजाइन थीम देखने को मिली थी। हालांकि Redmi 2 Pro में डायमंड कट डिजाइन थीम देखने को नहीं मिला था। कैमरा फीचर्स की बात करें तो MediaTek Helio P70 प्रोसेसर मैक्सिमम 24MP+16MP डुअल कैमरा सेटअप को सपॉर्ट कर सकता है। इसमें 4K रिकॉर्डिंग ऑप्शन भी मिल सकता है।

यह कंफर्म है कि रियली 3 MediaTek Helio P70 SiC पावर्ड होगा। इस प्रोसेसर को लेकर 40 प्रतिशत कम पावर कंजप्शन और 30 प्रतिशत तेज डाउनलोड्स का दावा किया जा रहा है। भारत में Realme 3 का प्राइस क्या हो सकता है, इसे लेकर रिपोर्ट्स का दावा है कि रियलमी 3 की कीमत बाकी दोनों डिवाइसेज रियलमी 1 और रियलमी 2 जितनी ही होनी चाहिए। इस तरह रियलमी 3 के वेरियंट्स 15,000 रुपये के मार्क तक लॉन्च हो सकते हैं।

इवेंट में लॉन्च होगा Realme 3 Pro
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 4 मार्च को रियलमी 3 के साथ Realme 3 Pro भी लॉन्च कर सकती है। विडियो फॉर्म में जारी हुए एक टीजर में 'Be Proactive' लिखा नजर आ रहा है, जिसमें इसका Pro वाला पार्ट लाइटिंग के साथ बोल्ट फॉर्मेट में दिखाई दे रहा है। इसमें Realme 3 से कुछ फीचर्स बेहतर हो सकते हैं और माना जा रहा है कि यह अपग्रेडेड वर्जन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *