फैशन से जुड़े इन ट्रेंड्स को करें फॉलो

मशहूर फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने हाल ही में एक फैशन शो के दौरान कहा कि महिलाओं को अपनी स्ट्रेंथ साबित करने के लिए पुरुषों की तरह कपड़े पहनने की जरूरत नहीं है। अनीता का मानना है कि महिलाएं एक ही वक्त में खूबसूरत और शक्तिशाली दोनों लग सकती हैं क्योंकि ताकत अंदरूनी होती है। ड्रेस वही पहनें, जो कम्फर्टेबल हो और आपकी पर्सनैलिटी को सूट करे। अनीता कहती हैं कि जरूरी नहीं कि आप पैंट-शर्ट पहनकर ही खुद को स्ट्रॉग साबित करें। पर्सनैलिटी तभी उभरकर आएगी, जब आपका ड्रेस सिलेक्शन और उसको कैरी करने का तरीका सही होगा। तो नजर डालें कुछ ऐसे ट्रेंड्स पर, जो आपके ओवरऑल लुक को निखार देंगे…

सिंगल कलर ड्रेस
इसमें ऊपर से नीचे तक एक सिंगल कलर की ड्रेस पहनी जाती है। फैशन की दुनिया में इसे मोनोक्रोमैटिक ट्रेंड कहा जाता है। डिजाइनर नीता भार्गव कहती हैं कि ऊपर से नीचे तक सिंगल कलर ड्रेस में अगर आपको लगता है कि आप परफेक्ट लुक नहीं पा सकेंगी, तो सेम कलर में कॉन्ट्रास्ट के ऑप्शन पर जाएं। अपने आउटफिट में एक ही कलर की दो डिफरेंट शेड्स को कैरी करें। उदाहरण के लिए नेवी ब्लू के साथ स्काई ब्लू या फिर ऑलिव ग्रीन को लाइम ग्रीन या मेटैलिक गोल्ड को येलो के साथ पहनें। इस तरह आपको सिंगल कलर में बढ़िया स्टाइलिश गेटअप मिलेगा।

फुटवेअर का कलर हो अलग
सेम कलर की ड्रेस कैरी करते वक्त उसी कलर का फुटवेअर कैरी न करें। यानी वाइट ड्रेस के साथ वाइट शूज न पहनें। इसकी बजाय गोल्ड या सिल्वर जैसे मेटैलिक शेड्स ट्राई कर सकती हैं। ऑल ब्लैक के साथ आप मेटैलिक या न्यूड कलर में फुटवेअर पहन सकती हैं। सही लेयरिंग की मदद से भी आप अपने इस लुक को और निखार सकती हैं। लेयरिंग के लिए हमेशा ऐसी अक्सेसरीज चुनें जो आप आत्मविश्वास के साथ पहन सकें। एक रंग की कोई भी अक्सेसरीज या कोई भी कपड़े को साथ पहन लेने भर से बात नहीं बनेगी।

कंम्फर्ट के लिए स्टाइल से समझौता नहीं
हर दिन आपको फॉर्मल दिखना ज़रूरी नहीं, कभी-कभी थोड़ा केयर फ्री होना भी ज़रूरी है। कंफर्ट के लिए लोग अब स्टाइल से समझौता करने को तैयार हैं। यंगस्टर्स ओवरसाइज ड्रेस को स्टाइलिश तरीके से अपना रहे हैं। बड़े ब्रांड्स ने अपने डिजाइनर कलेक्शन में इसे शामिल कर लिया है। हील्स से ज्यादा फ्लैट फुटवेअर को तरजीह दी जा रही है। इसलिए इन्हें फैशनेबल बनाने के लिए कई एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं। कंफर्ट के साथ यह लगभग हर मौके पर कैरी किए जा सकते हैं। इसके अलावा काउ बॉय बूट्स और स्नीकर्स भी इस साल ट्रेंड में रहेंगे।

सेम कलर, कंट्रास्टिंग टेक्सचर
जब आपको सिंगल कलर ड्रेस का डोमिनेटिंग लुक चाहिए हो और आपका मन शेड्स के साथ प्ले करने का न हो, तो टेक्सचर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें। ऐसे में कॉटन को सियूड, जर्सी को लेस और क्रोचेट वर्क को सिल्क के साथ कैरी कर सकती हैं। वैसे, और भी ऑप्शंस आपके पास हैं। मसलन, जर्सी फैब्रिक की प्लीटेड ग्रे ट्राउजर्स के साथ सिक्विन टॉप पहनें। इसी तरह कॉटन पैंट्स के साथ सिल्क ब्लाउज व वीव जैकेट मैच कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *