ऐपल आईफोन 12 की लॉन्चिंग दो महीने टाल दी

ऐपल के आईफोन 12 का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। इन फोन की लॉन्चिंग दो महीने आगे बढ़ गई है। पहले कहा जा रहा था कि फोन सितंबर में लॉन्च हो सकता है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो iPhone 12 अब नवंबर में आएगा। इनवेस्टमेंट बैंक Cowen ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऐपल के प्रोडक्शन में गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों की मानें तो ऐपल की दूसरी तिमाही का प्रोडक्शन 35 मिलियन यूनिट्स रह सकता है, जो पहली तिमाही से 5 फीसदी कम होगा। वहीं, यह पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले 13 फीसदी कम रह सकता है।

देर से लॉन्च का होगा फायदा
जानकारों की मानें तो प्रोडक्शन सप्लाई चेन सुचारू रूप से काम करने लग गई हैं, हालांकि स्मार्टफोन्स की मांग अभी भी अनिश्चित बनी हुई है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि दूसरी तिमाही में आईफोन की शिपमेंट 30 मिलियन रह सकती है। देरी से लॉन्च करने की एक वजह यह भी हो सकती है इससे ऐपल को ज्यादा से ज्यादा स्टोर्स खोलने का मौका मिल जाएगा। अभी तक ऐपल अपने आधे ही स्टोर्स को खोल पाई है।

ऐपल iPhone 12 स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी और OLED पैनल्स के साथ आ सकता है। फोन के चार मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे, जिनका साइज 5.4 इंच से 6.7 इंच तक रहने वाला है। इनमें से दो मॉडल्स 6.1 इंच डिस्प्ले वाले होंगे। कंपनी इसमें A14 बायोनिक चिपसेट दे सकती है। दो ऐंट्री लेवल मॉडल्स में 4जीबी की रैम जबकि दो प्रीमियम मॉडल्स में 6 जीबी की रैम मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *