Realme 3 की दूसरी सेल आज, ऑफर में मिलेगा 5,300 रुपये का Jio बेनिफिट

नई दिल्ली
रियलमी ने हाल ही में भारत में अपना Realme 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। पिछली सेल के दौरान रियलमी 3 बहुत कम समय में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। अगर पिछली सेल में आप इस फोन को खरीदने से चूक गए थे, तो आज आपके पास एक और मौका है। कंपनी रियलमी 3 की दूसरी सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू करने वाली है।

रियलमी 3 एक बजट स्मार्टफोन है। कीमत के हिसाब से इस फोन में कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। डाइनैमिक ब्लैक, क्लासिक ब्लैक और रेडियंट ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन के 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये, जबकि इसके 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। रियलमी 3 को खरीदने वाले ग्राहकों को ऑफर के तौर पर Reliance Jio की तरफ से 5,300 रुपये का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

रियलमी 3 के स्पेसिफिकेशन्स व फीचर
रियलमी 3 में 720×1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। ऐंड्रॉयड 9 पाई ColorOS 6.0 पर चलने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी 70 12एनएम प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कीर्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर ही फिगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है और सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4230 mAh की बैटरी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *