Xiaomi लाई 4 नए Mi TV, 17999 रुपये शुरुआती कीमत

चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपने 4 नए Mi TV लॉन्च किए हैं। शाओमी ने यह TV मंगलवार को अपनी 'स्मार्टर लिविंग 2020' इवेंट में लॉन्च किए। शाओमी ने 65 इंच का Mi TV 4X लॉन्च किया है। इसके अलावा, शाओमी ने 43 इंच और 50 इंच के Mi TV 4X लॉन्च किए हैं। साथ ही, कंपनी ने 40 इंच का Mi TV 4A लॉन्च किया है। इसके अलावा, Xiaomi ने साउंड बार का ब्लैक कलर वेरिएंट भी लॉन्च किया है।

17,999 रुपये है शुरुआती कीमत

65 इंच वाले Mi TV 4X की कीमत 54,999 रुपये है। वहीं, 50 इंच वाले TV की कीमत 29,999 रुपये होगी। वहीं, 43 इंच वाली Mi TV की कीमत 24,999 रुपये होगी। वहीं, 40 इंच वाले Mi TV की कीमत 17,999 रुपये होगी। शाओमी के Mi TV की पहली सेल 29 सितंबर को आधी रात से शुरू होगी। शाओमी के साउंड बार के ब्लैक वेरियंट की कीमत 4,999 रुपये है।

 

शाओमी का सबसे बड़ा और बेस्ट टीवी

शाओमी ने 65 इंच का Mi TV 4X लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह इंडियन मार्केट में ऑफर किया जाने वाला सबसे बड़ा और बेस्ट Mi TV है। शाओमी के मुताबिक, 65 इंच वाले टेलिविजन में हमारे अभी के दूसरे बड़े TV से 40 फीसदी ज्यादा सरफेस एरिया होगा। शाओमी ने अपने 65 इंच वाले इस टेलिविजन में नेटफ्लिक्स को ऐड किया है। यह विविड पिक्चर इंजन (Vivid Picture Engine) के साथ आने वाला पहला TV होगा। टीवी में अल्ट्रा-स्लिम बेजल डिजाइन होगा। टीवी में डॉल्बी ऑडियो मिलेगा। यह टेलिविजन ऐंड्रॉयड 9.0 के साथ आएगा। इस टेलिविजन में 4K HDR 10-बिट डिस्प्ले होगा।

डेटा सेवर फीचर के साथ आएगा 65 इंच वाला TV

65 इंच वाले टेलिविजन में नए 20w स्पीकर्स होंगे। पैचवॉल 2.0, यूजर्स को 700,000 घंटे का कंटेंट ऑफर करेगा। 65 इंच वाले टेलिविजन में क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स A-55 प्रोसेसर होगा। 65 इंच वाला TV ऐंड्रॉयड TV डेटा सेवर के साथ आने वाला दुनिया का पहला टेलिविजन होगा। 40 इंच वाले Mi TV 4A में फुल HD डिस्प्ले होगा। इस टेलिविजन में 20w स्पीकर्स होंगे। पैचवॉल 2.0, यूजर्स को 700,000 घंटे का कंटेंट ऑफर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *