NDA से महागठबंधन की न करें तुलना, जीत तो हमारी ही होगी: उपेंद्र कुशवाहा

पटना 
दिल्ली से पटना पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ( रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी महागठबंधन में बातचीत हो रही है. जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा. उनकी माने तो सीट शेयरिंग में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी घटक दलों का पूरा सम्मान है और आगे भी रहेगा.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन में सीटों का ऐलान जल्द किया जाएगा. अभी एक हफ्ते का वक्त है. वहीं, नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की बात पर उन्होंने कहा कि फर्स्ट फेज का नामांकन का सीट शेयरिंग से कोई लेना देना नहीं है. उनकी माने तो जल्द ही महागठबंधन के सभी दल बैठकर आपस में सीटों का बंटवारा कर लेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए से नहीं करे हमारी तुलना, जीत तो महागठबंधन की ही होगी.

बता दें कि आज ही ऐसी खबर सामने आई थी कि यदि महागठबंधन का पेंच नहीं सुलझा तो कांग्रेस को छोड़ बाकी पार्टियां आरजेडी के साथ समझौता कर सकती हैं. 18 मार्च से देश के कई हिस्सों में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वहीं, छोटे सहयोगियों का मानना है की अगर आरजेडी और कांग्रेस में बात नहीं बनती है तो आरजेडी के साथ समझौते के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *