4 कैमरे वाला Redmi Note 8 लॉन्च

शाओमी ने भारत में रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) के साथ-साथ रेडमी नोट 8 (Redmi Note 8) को भी लॉन्च किया है। दिल्ली में आयोजित इस इवेंट में इन दो स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने मी एयर प्यूरिफायर 2सी (Mi Air Purifier 2C) और मीयूआई 11 (MIUI 11) को भी लॉन्च किया है।

एसडी कार्ड के लिए स्पेशल स्लॉट
Redmi Note 8 में क्वॉड कोर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच दिया गया है। मेमरी बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट अलग से भी दिया गया है। इसकी मदद से मेमरी 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

Redmi Note 8 का दो वेरियंट हुआ लॉन्च
Redmi Note 8 के दो वेरियंट को लॉन्च किया गया है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल मेमरी वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल मेमरी वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 21 अक्टूबर को Mi.com, ऐमजॉन इंडिया और Mi Home पर लगेगी। बहुत जल्द यह स्मार्टफोन ऑफलाइन भी बिकने लगेगा। लॉन्च ऑफर के तहत एयरटेल के यूजर्स 249 रुपये और 349 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

Redmi Note 8 स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 फीसदी है। फोन के बैक और फ्रंट साइड को गोरिल्ला ग्लास 5 से कवर किया गया है। सेल्फी कैमरा के लिए स्क्रीन में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ में एड्रिनो 610 GPU भी लगा हुआ है।

Redmi Note 8 में क्वॉड कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Redmi Note 8 में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है। इसके अलावा 8MP+2MP+2MP के तीन कैमरे लगे हैं। सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में 4000 mAh की पावरफुल बैटरी लगी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *