OnePlus 8 Pro की खरीद पर ₹3 हजार का इंस्टैंट डिस्काउंट

 
नई दिल्ली

OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन को खरीदने का आज शानदार मौका है। 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस फोन को आप दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। फोन की सेल ऐमजॉन इंडिया और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर होगी। चार रियर कैमरा और वॉर्प चार्ज 30T जैसे प्रीमियम फीचर के साथ आने वाले इस फोन को आज कंपनी कई बेस्ट डील्स के साथ ऑफर करने वाली है।

कीमत और खास ऑफर
वनप्लस 8 प्रो 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता है। 8जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये और 12जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। आज की सेल में फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 3 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस छूट का फायदा फोन को ईएमआई पर भी खरीदने पर होगा। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

वनप्लस 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले इस फोन में 6.78 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 12जीबी तक के LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा है।
 
फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दो 48 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में Sony IMX471 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
 
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,510mAh की बैटरी दी गई है। इसकी खास बात है कि वॉर्प चार्ज 30T और वॉर्प चार्ज 30 वायरलेस टेक्नॉलजी दी गई है। फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपॉर्ट करता है। यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *