शिशु मुद्रा लोन पर 2 फीसदी ब्याज छूट को मिली मंजूरी

नई दिल्ली

कोरोनो संकट में मदद के लिए देश के शिशु मुद्रा लोन धारकों को मोदी सरकार ने राहत दी है. इस लोन पर 2 फीसदी के ब्याज छूट को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मंजूरी दे दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के तहत ही इसका ऐलान किया था.

कैबिनेट के निर्णय के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'मुद्रा के शिशु लोन पर 2 फीसदी ब्याज छूट देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूर किया है. करोड़ों लाभार्थियों को अब 2 फीसदी की ब्याज छूट मिलेगी.'

गौरतलब है कि केंद्र सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए छोटे कारोबारियों की लगातार मदद करने की कोशिश कर रही है. इसके पहले सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत एमएसएमई को 3 लाख करोड़ रुपये का लोन देने की स्कीम लेकर आ गई थी. इसके अलावा रेहड़ी-पटरी कारोबारियों को 10 हजार रुपये का लोन देने की भी सरकार स्कीम लेकर आई.

1500 करोड़ होंगे सरकार के खर्च

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज के तहत ऐलान किया था कि मुद्रा शिशु लोन (Shishu Mudra Scheme) लेने वालों को ब्याज में दो फीसदी की छूट मिलेगी. ये छूट अगले 12 महीने तक होगी. इसका असर ये होगा कि लोन लेने वालों के करीब 1500 करोड़ बचेंगे और ब्याज के ये पैसे सरकार भरेगी. उन्होंने कहा था कि इसका लाभ करीब तीन करोड़ लोगों को मिलने जा रहा है. फिलहाल शिशु लोन पर 10 से 11 फीसदी सालाना ब्याज दर है. जिस पर अब दो फीसदी की छूट मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *