OnePlus 7 को मिला पहला अपडेट, स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस होगा और दमदार

 

चीन की कंपनी वनप्लस (OnePlus) के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7 की आज पहली सेल थी। OnePlus 7 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये है। वनप्लस के फैन लंबे समय से इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे। मौजूदा कीमत पर OnePlus 7 सबसे किफायती स्मार्टफोन है, जो कि क्वॉलकॉम स्नैड्रैगन 855 प्रोसेसर से पावर्ड है। वनप्लस अब OnePlus 7 के लिए पहला सॉफ्टवेयर अपडेट लेकर आई है। OnePlus 7 को बहुत जल्द यह अपडेट मिलेगा।

नए अपडेट का साइज है 223 MB
नया सॉफ्टवेयर अपडेट OnePlus 7 में OxygenOS 9.5.4.GM57AA लाया है और इसका साइज 223MB है। नए अपडेट से OnePlus 7 का कैमरा परफॉर्मेंस बेहतर होगा। इस अपडेट से जनरल बग फिक्सेज और इम्प्रूवमेंट्स के साथ स्क्रॉलिंग स्मूथ होगी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलॉक सेंसर के लिए ऑप्टिमाइज्ड एल्गोरिदम को दुरुस्त किया गया है। इसके अलावा, वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 7 में डीसी डिमिंग फीचर और Fnatic गेमिंग मोड भी ला रहा है। नए अपडेट से पहले तक OnePlus 7 में ये सारे फीचर उपलब्ध नहीं थे। ये फीचर एक्सक्लूसिव रूप से OnePlus 7 Pro के लिए थे।

OnePlus 7 में आया Fnatic मोड
वनप्लस ने डीसी डिमिंग फीचर के लिए OnePlus 7 Pro को भी अपडेट किया है। डीसी डिमिंग फीचर LED के लाइट आउटपुट को कंट्रोल करने के लिए DC वोल्टेज का इस्तेमाल करता है। नए अपडेट से OnePlus 7 में Fnatic मोड भी आया है, जो कि स्मार्टफोन के गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा। यह स्मार्टफोन पर सभी नोटिफिकेशंस को ब्लॉक कर देता है। OnePlus 7 में Fnatic मोड एक्टिव करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद यूटिलिटीज और गेमिंग मोड में जाएं। गेमिंग मोड में आपको Fnatic Mode का ऑप्शन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *