NSB मेडिकल कॉलेज: ADR ने सिलेक्टेड केंडीडेंट के दस्तावेज फर्जी होने का किया दावा

जबलपुर
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर दंत विभाग के शैक्षणिक संवर्ग के पदों (प्राध्यापक, सह प्राध्यापक) पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। इंटरव्यू के लिए सिलेक्टेड केंडीडेंट के खिलाफ एडीआर यानि एसोसिएशन आॅफ डेंटल रेसीडेंट्स ने मय दस्तावेजों के सीबीआई भोपाल, दिल्ली व आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग को शिकायत कर दावा किया हैं कि जो दस्तावेज लगाए गए हैं वे फर्जी हैं। कल होने वाले इंटरव्यू का मामला तब और गरमा गया जब इस मामले में एमसीआई के सहायक सचिव डॉ. बीडी जैन के खिलाफ भी एडीआर ने अपनी शिकायत जांच एजेंसियों को भेज दी।

एडीआर के अध्यक्ष डॉ. नमन अवस्थी ने जानकारी दी है कि हमने यह शिकायत मार्च 2020 में की थी। इस पूरे मामले की शिकायत सीबीआई भोपाल व नई दिल्ली के साथ आयुक्त चिकित्सा से भी की है।

बताया जाता है कि एमसीआई के सहायक सचिव डॉ. बीडी जैन, व  डॉ. दीपशिखा अग्निहोत्री व डॉ. योगेश शर्मा पीपुल्स डेन्टल एकेडमी करौंद भोपाल, डॉ. एमके मिश्रा डीन पीपुल्स इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस भोपाल, प्रिसिंपल एवं कन्ट्रोलर पेसेफिक इन्स्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस उदयपुर राजस्थान  के विरुद्ध शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है डॉक्टरों द्वारा टीचर्स एलीजिबिलटी सर्टिफिकेट (टीईक्यू) प्रमाण पत्र असत्य आधार पर एमसीआई, नई दिल्ली स्थित कार्यालय के एक अधिकारी द्वारा जारी करवाना कहा गया है।

इस संबंध में शिकायत मिली है। जिन केंडीडेट के खिलाफ शिकायत मिली है उनके दस्तावेजों का वेरीफिकेशन कराया जाएगा। इसके साथ ही उनके शपथ पत्र लेंगे। साक्षात्कार निर्धारित समय पर ही होंगे।
डॉ. प्रदीप कुमार कसार, डीन एनएसबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *