MBBS के इंजीनियरिंग जैसे हालात रोकने मेडिकल कालेजों ने नहीं बढ़वाई अपनी फीस

भोपाल
प्रदेश में इंजीनियरिंग के हालात बहुत ही नाजुक बने हुए हैं। भविष्य में मेडिकल कालेजों के हालात भी ऐसे नहीं हो पाएं, जिसके लिए मेडिकल कालेज हरेक कदम सर्तकता से उठा रहे हैं। यहां तक उन्होंने अपनी फीस को यथावत रखने की गुजारिश की है। कमेटी ने उनकी दलीलों पर फोकस करते हुए फीस में तय की है। वहीं दो मेडिकल कालेजों ने अपने सरवाईप होने के सवाल को खड़ा करते हुए फीस में बढ़ोतरी की मांग की है। इसमें सिर्फ चिरायु मेडिकल कालेज की फीस में एक लाख 43 हजार की बढ़ोतरी हुई है।

इंजीनियरिंग की कुछ सालों से चालीस फीसदी सीटें रिक्त रहने लगी हैं। मेडिकल कालेजों को भी चिंता है कि इंजीनियरिंग कालेजों जैसे हालात मेडिकल में भी नहीं बन जाएं। इसलिए उन्होंने प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति के सामने उपस्थित होकर फीस को यथावत रखने की मांग की है। इसके चलते फीस कमेटी ने अरविंदो मेडिकल कालेज इंदौर, आरडीगार्डी मेडिकल कालेज उज्जैन और अमलतास मेडिकल कालेज देवास की फीस  यथावत रखी है। अमलतास कालेज ने 11 लाख रुपए की फीस का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कमेटी ने उनकी फीस पिछले बार की तरह नौ लाख 28 हजार रुपए रखी है। नवनियुक्त अध्यक्ष कमलाकर सिंह का फीस निर्धारित करने का यह पहला मौका है। इसलिए वे फीस निर्धारण में कोई कोताही बरतना भी नहीं चाहते हैं। इसके कारण वे कालेजों के सभी दस्तावेजों का काफी बरीकी से परीक्षण करा रहे हैं। फीस कमेटी ने चार मेडिकल कालेज के साथ सात डेंटल कालेजों की फीस निर्धारित की है।

चिरायु मेडिकल की बढ़ोतरी के बाद भी बढ़ी परेशानी
चिरायु मेडिकल कालेज ने 13 लाख रुपए की फीस का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने फीस बढ़ोतरी करने संबंधी सभी दस्तावेज कमेटी के सामने प्रस्तुत किए थे। कमेटी ने उनकी फीस में महज एक लाख 43 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। पिछली बार उनकी फीस नौ लाख 30 हजार रुपए निर्धारित की थी, जो अब दस लाख 73 हजार हो गई है। उनके पास सिर्फ यूजी होने के कारण बढ़ी हुई फीस के बाद भी कालेज संचालन में परेशानी होगी। उक्त सभी कालेज आगामी सत्र 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में कमेटी द्वारा निर्धारित की गई फीस ही ले पाएंगे। फीस से संतुष्ट नहीं होने की दशा में कालेज अपील में भी जा सकते हैं।

कमेटी ने घटाई आयोग की फीस
फीस कमेटी ने बीडीएस की फीस में सालाना 45 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं फीस कमेटी ने पहली बार किसी कालेज में कटौती की होगी। इंडेक्स डेंटल कालेज की फीस निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने दो लाख 43 हजार फीस तय की थी, जिसे घटाकर फीस कमेटी ने एक लाख 95 हजार रुपए कर दी है। वहीं भोपाल के मानसरोवर डेंटल कालेज और ऋषिराज कालेज की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।  
कालेज आफ डेंटस साइंस एंड हास्पिटल की फीस में 45 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जबकि पिछली बार उनकी फीस एक लाख 98 हजार रुपए निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब दो लाख 43 हजार रुपए कर दिया गया है।

ये होगी आगामी तीन सत्रों की फीस
एमबीबीएस

  • चिरायु मेडिकल कालेज – दस लाख 73 हजार
  • अरविंदो मेडिकल कालेज – नौ लाख 28 हजार
  • अमलतास मेडिकल कालेज – नौ लाख 28 हजार
  • आरडी गार्डी मेडिकल कालेज – आठ लाख 33 हजार

बीडीएस

  • मानसरोवर डेंटल कालेज – एक लाख 98 हजार
  • ऋषीराज डेंटल कालेज – एक लाख 92 हजार
  • अरविंदो डेंटल कालेज – दो लाख 10 हजार
  • हितकारणी डेंटल कालेज – दो लाख 60 हजार
  • आडियास डेंटल कालेज – दो लाख
  • कालेज आफ डेंटल साइंस – दो लाख 43 हजार
  • इंडेक्स डेंटल कालेज – एक लाख 95 हजार

वर्जन
अरविंदो और आरडीगार्डी कालेज ने फीस यथातव रखने के पत्र दिए हैं। चिरायु और आमलतास कालेज ने फीस बढ़ोतरी की मांग की थी, जिनके आय-व्यय के साथ अन्य खर्च देखने के बाद बहुत कम फीस बढ़ोतरी हुई है।
कमलाकर सिंह
चेयरमेन, फीस कमेटी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *