Karnataka Anganwadi Recruitment 2019: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद पर करें अप्लाई

कर्नाटक सरकार ने राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर वेकन्सी निकाली है ये वेकन्सी 5 जिलों में निकाली गई है और इन्ही के आधार पर आवेदन किया जा सकता है। कुछ जिलों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जबकि कुछ जिलों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

सभी जिलों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने और खत्म होने की तारीख अलग-अलग है। आवेदन कर्नाटक सरकार के महिला और बाल विकास विभाग की ऑफिशल वेबसाइट anganwadirecruit.kar.nic.in पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बता दें कि कर्नाटक के कोप्पल जिले में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2019 है इस जिले में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2019 को शुरू हो गई थी। इसी तरह बागलकोट में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 जुलाई 2019 को शुरू हुई थी और इस जिले में आवेदन की अंतिम तारीख 3 अगस्त 2019 है। वहीं चित्रदुर्ग जिले में आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई 2019 को शुरू हुई थी जो 9 अगस्त 2019 को खत्म होगी। रामनगर जिले में आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई को शुरू हुई थी जो 14 अगस्त 2019 को खत्म होगी। इसी तरह चिकमंगलूर जिले में आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई को शुरू हुई थी जो 24 अगस्त 2019 को खत्म होगी। आवेदन आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *