LG V50 ThinQ- देखें कैसा है दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

बार्सिलोना 
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान एलजी एक अलग तरीके के फोल्डेबल स्मार्टफोन LG V50 ThinQ के साथ मौजूद है. अलग तरीके का क्यों है आप खुद समझ लेंगे. ये काफी अलग तरीके का फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इसकी स्क्रीन नहीं मुड़ती है, लेकिन इसमें दो डिस्प्ले हैं. ये एक दूसरे से हिंज से जुड़े हैं. दूसरी कंपनियां जैसे सैमसंग और हुआवे डिस्प्ले को ही मोड़ रहे हैं. हालांकि इनमें भी हिंज है, लेकिन ये दिखता नहीं.

दूसरी तरफ एलजी ने दो डिस्प्ले वाला ही लॉन्च किया है. यो फोन 5G सपोर्ट करता है. खास बात ये है कि इसमें दिए गए दोनों डिस्प्ले को आप साइड बाइ साइड यूज कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर इसके एक डिस्प्ले पर वीडियो देखते हुए दूसरे डिस्प्ले पर सोशल मीडिया यूज कर सकते हैं.

इस फोन को हमने यूज किया है और लाइव डेमो के दौरान इसमें 5G टेक दिखाया जो वाकई में काफी फास्ट है. इसकी खासियत ये है कि इंटरनेट से लाइव बफर कर रहे वीडियोज को भी आप चाहें तो जूम कर सकते हैं. जूम करने से इसकी क्वॉलिटी खराब नहीं होती है. इतना ही नहीं आप इस जूम को दूसरे स्क्रीन में दिखने के लिए सेट कर सकते हैं.

इसमें तीन रियर कैमरे हैं और कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गाया है. फोन यूज करने में भारी है और ये नोकिया के पुराने मॉडल जैसा भारी लगता है. फोन फोल्ड करने और ओपन करने में स्मूद नहीं लगता है. ऐसा लगता है आप कोई डिवाइस ओपन कर रहे हैं जो पुराना है इसे और स्मूद बनाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *