वॉट्सऐप न खाए आपके फोन का स्टोरेज स्पेस, ये सेटिंग्स बदलने से बनेगी बात

इसमें कोई दो राय नहीं है कि वॉट्सऐप लगभग हर ऐंड्रॉयड यूजर के फोन में मिल जाएगा और आज सबसे ज्यादा यूज होने वाले स्मार्टफोन ऐप्स में से एक है। बीते कुछ साल में यह इंस्टैंट मेसेजिंग प्लैटफॉर्म डिवेलप हुआ है। केवल मेसेजेस ही नहीं, अब इसपर कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन, डॉक्यूमेट्स, विडियोज और फोटोज भी शेयर किए जाते हैं। साथ ही इस ऐप से जुड़ी एक बात और यूजर्स को परेशान करती है कि वॉट्सऐप का डेटा बढ़ने के साथ-साथ ही ऐप का मेमोरी यूज बढ़ता जाता है।

वॉट्सऐप फोन के स्टोरेज स्पेस को ज्यादा यूज न करे, इसके लिए कुछ सेटिंग्स बदलना ही काफी होगा। बाई डिफॉल्ट वॉट्सऐप चैट में रिसीव होने वाले विडियोज और फोटोज को अपने आप डाउनलोड कर लेता है। आप चाहें तो इसे डिसेबल कर सकते हैं। आप चुन सकते हैं कि कब आपके फोन पर विडियोज या फोटोज मोबाइल डेटा से या वाई-फाई से अपने आप डाउनलोड हो। अगर आप समझना चाहते हैं कि वॉट्सऐप डेटा को गैलरी में सेव होने से कैसे रोक सकते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें,

ऐंड्रॉयड पर

– वॉट्सऐप ओपन करें।
– टॉप राइट कॉर्नर पर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
– सेटिंग्स में जाएं और चैट पर टैप करें।
– यहां Media Visibility पर जाकर टॉगल ऑफ कर दें।

अगर आप सभी चैट्स के लिए ऐसा नहीं करना चाहते और कुछ सेलेक्टिव चैट्स के लिए ही ये सेटिंग्स चाहते हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें,

– चैट ओपन करें और यहां टॉप राइट कॉर्नर में बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
– यहां View Contact पर टैप करें और Media visibility पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपको प्रॉम्प्ट दिखेगा, 'Show newly downloaded media from this chat in your phone's gallery?'
– यहां No सेलेक्ट करें।

इसके बाद वॉट्सऐप अपने आप फाइल्स को डाउनलोड नहीं करेगा और आप जो भी फाइल डाउनलोड करना चाहें, उसपर टैप करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रुप चैट्स पर भी आपको मिलने वाले फोटोज और विडियोज आपने आप डाउनलोड नहीं होंगे।

आईफोन पर

– वॉट्सऐप ओपन करें।

– बॉटम राइट कॉर्नर से सेटिंग्स में जाएं।

– यहां चैट्स में जाएं और Save to camera roll पर जाकर टॉगल ऑफ कर दें।

फोन में मीडिया डाउनलोड न हो इसके लिए आप बाद के प्रिफरेंस भी सेट कर सकते हैं। ये स्टेप्स फॉलो करें,

– वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाएं।

– यहां डेटा और स्टोरेज यूजेस में जाएं।

– यहां आप चुन सकते हैं कि कब कौन सा डेटा अपने आप डाउनलोड होगा।

– आप मीडिया टाइप भी चुन सकते हैं कि कौन सी फोटो आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *