Oppo R17 Pro का किंग ऑफ ग्लोरी एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास

Oppo ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप फोन Oppo R17 Pro को लॉन्च किया था। इस फोन को लॉन्च हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ था कि कंपनी ने एक बड़ा दाव खेलते हुए इस स्मार्टफोन का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। न्यू इयर एडिशन के तौर पर लॉन्च किए गए ओप्पो आर17 प्रो के इस वेरियंट का नाम Oppo R17 Pro King Of Glory Edition रखा गया है। यह फोन स्पेशल किंग ऑफ ग्लोरी थीम और प्री-इंस्टॉल्ड गेम के साथ आता है।

ओप्पो आर17 प्रो किंग ऑफ ग्लोरी एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो के इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में रेग्युलर वेरियंट वाले स्पेसिफिकेशन्स ही उपलब्ध है। बता दें कि नॉर्मल ओप्पो आर17 प्रो स्मार्टफोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच वाले डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन अड्रीनो 616 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपग्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है।

फटॉग्रफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 20 मेगापिक्सल का सेकंडरी शूटर और तीसरा टाइम ऑफ फ्लाइट 3डी कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फोन में ब्यूटी मोड के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो ओएस के साथ आने वाले इस फोन में 3,700 mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है।

ओप्पो आर17 प्रो किंग ऑफ ग्लोरी एडिशन की कीमत
ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को डिवेलप करने के लिए टेनसेंट गेम्स के साथ पार्टनरशिप की थी। फोन केवल 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। इस फोन के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं है। हालांकि फोन को डिफरेंट और आकर्षक दिखाने के लिए इसके बैक में किंग ऑफ ग्लोरी की ब्रैंडिंग दी गई है। कीमत की जहां तक बात है इसके कीमत को नॉर्मल वेरियंट के बराबर ही रखा गया है जो 4,299 यूआन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *