JEE Main April 2020: एक महीने की ये स्ट्रैटजी दिलाएगी टॉप स्कोर

JEE Main April 2020: एक महीने की ये स्ट्रैटजी दिलाएगी टॉप स्कोरJEE Main Toppers Preparation Strategy: जेईई मेन-2 (Joint Entrance Examination) में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। परीक्षा अप्रैल 2020 में होने वाली है। ऐसे में जरूरी है कि आप कहीं से भी कुछ भी न पढ़कर, पूरी स्ट्रैटजी के साथ तैयारी करें।
 
स्ट्रैटजी जानने पहले जेईई मेन का पैटर्न समझना जरूरी है। जेईई मेन में पहले दो पेपर्स हुआ करते थे। लेकिन इस बार से एनटीए ने इस परीक्षा को तीन पेपर्स में बांट दिया है। पहला पेपर (JEE Main Paper 1) उन स्टूडेंट्स के लिए है जो बीई या बीटेक में एडमिशन लेना चाहते हैं। दूसरा पेपर (JEE Main Paper 2) बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) और तीसरा पेपर (JEE Main Paper 3) बैचलर ऑफ प्लानिंग (B.Planning) का होगा।

पेपर 1 : इसमें तीन सेक्शन होंगे। मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री से सवाल पूछे जाएंगे। हर सेक्शन में 20 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे और 5 सवाल ऐसे होंगे जिनका जवाब न्यूमेरिकल वैल्यू में देना होगा।

पेपर 2 : इसमें भी तीन सेक्शन होंगे- मैथ्स, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्रॉइंग टेस्ट। मैथ्स से 20 मल्टीपल च्वाइस और 5 न्यूमेरिकल वैल्यू वाले सवाल होंगे। एप्टीट्यूड टेस्ट में 50 मल्टीपल च्वाइस और ड्रॉइंग में दो सवाल होंगे। सिर्फ ड्रॉइंग टेस्ट ऑफलाइन मोड पर होगा। अन्य सभी कंप्यूटर मोड पर।

पेपर 3 : इसके तीन सेक्शन हैं – मैथ्स, एप्टीट्यूड टेस्ट और प्लानिंग टेस्ट। मैथ्स में 20 मल्टीपल च्वाइस और 5 न्यूमेरिकल वैल्यू वाले सवाल होंगे। एप्टीट्यूड टेस्ट में 50 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे, जबकि प्लानिंग में 25 मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *