48 मेगापिक्सल कैमरे वाला Moto Z4 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto Z4 लॉन्च कर दिया है और फिलहाल इसे अमेरिका और कनाडा में ही लॉन्च किया गया है। कंपनी बहुत जल्द इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को 48 मेगापिक्सल कैमरा के सा लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के के साथ आता है और स्मार्टफोन कैमरा में मोटोरोला की क्वॉड पिक्सल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एक बड़ा पिक्सल क्रिएट करने के लिए चार पिक्सल का मर्ज कर देती है।

कीमत

कंपनी ने Moto Z4 की कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए 499 डॉलर (करीब 35,000 रुपये) रखी है। इसमें मोटो 360 कैमरा मॉड भी शामिल है। लिस्टिंग के मुताबिक, Moto Z4 का ऐमजॉन एक्सक्लूसिव वेरियंट म्यूजिक, शॉपिंग जैसे ऐमजॉन के प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आएगा।

Moto Z4 के स्पेसिफिकेशंस

मोटो जेड4 में 6.4 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले 1080×2340 रेजॉलूशन के साथ दिया गया है। 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले इस डिस्प्ले के अलावा डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है। कैमरा की बात करें तो मोटो जेड4 में केवल एक रियर कैमरा सेंसर दिया गया है, जो 48 मेगापिक्सल का है। f/1.7 अपर्चर वाले रियर कैमरा में ऑटोफोकस और बाकी फटॉग्रफी फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए डिवाइस में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

डिवाइस में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर 2 टेराबाइट तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के अलावा 4G Volte, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और वाई-फाई 802.11 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटो जेड4 में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 7.35mm मोटाई वाले इस स्मार्टफोन में 3,600mAh की बैटरी दी गई है और यह 15W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *