IPL 2019 MI vs CSK: चौथे खिताब के लिए चौथी जंग

नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास में यह चौथा मौका होगा जब ये दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

पहली बार ये दोनों टीमें 2010 में आईपीएल फाइनल में भिड़ी थीं। इस मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रोफी जीती थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम सचिन तेंडुलकर की मुंबई इंडियंस को मात दी थी। दोनों टीमें 2013 और 2015 के फाइनल में खेलीं और दोनों बार रोहित शर्मा की मुंबई भारी पड़ी। 2019 के फाइनल में जीतने वाली टीम आईपीएल इतिहास में चार बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।

202/5 बनाए थे मुंबई ने 2015 के फाइनल मुकाबले में। यह दोनों टीमों द्वारा फाइनल में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।

125/9 बनाए थे चेन्नै सुपर किंग्स ने 2015 के फाइनल मुकाबले में। यह दोनों टीमों के बीच हुए फाइनल में सबसे कम टीम स्कोर है।

123 रन बनाए हैं कायरन पोलार्ड ने दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबलों में। यह दोनों टीमों में कुल मिलाकर किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक स्कोर है। इसके अलावा पोलार्ड के नाम फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के (8) और चौके (12) लगाने का भी रेकॉर्ड है।

68 बनाए थे मुंबई इंडियंस के लिंडल सिमंस ने 2015 के फाइनल मुकाबले में। यह फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।

6 अर्धशतक लगे हैं दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबलों में।

40 छक्के लगे हैं दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबलों में।

गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नै सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो के नाम दोनों टीमों के बीच हुए फाइनल मुकाबलों में सबसे विकेट (6) लेने का रेकॉर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *