IPL में सट्टा लगाने वाले 9 गिरफ्तार- 4 लाख रुपए, 20 मोबाइल और 2 बाइक जब्त

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के अतरसुइया क्षेत्र से पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 लाख से अधिक नगदी और लैपटाप एवं 20 मोबाइल जब्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस और अपराध शाखा की टीम शहर में अपराध और अपराधी पर नियंत्रण के लिए सुबह गश्त लगा रही थी। पुलिस टीम को विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि मीरापुर में मिश्रा जी के प्लाट पर गत रात्रि में हुए आईपीएल क्रिकेट मैच में की गई सट्टेबाजी का पैसों का लेन-देन कर रहे हैं।

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने प्लांट की घेराबंदी कर अंकित जायसवाल, नितिन साहू, मोनू साहू, विवेक साहू, नवनीत राय, सिन्टू केशरवानी, सचिन अग्रहरि, कौशल सोनी और अयुर गुप्ता का गिरफ्तार कर उनके पास से 3 लाख, 86 हजार 200 रूपया नगद, एक लैपटाप, 20 मोबाइल फोन, एक पावर बैंक और 2 माटरसाइकिल जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग हर साल होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच और अन्य मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी कर धन अर्जित कर रहे हैं। सभी आरोपी कर्नलगंज, मुठ्ठीगंज और अतरसुइया क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार सट्टेबाजों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *