ICC रैंकिंग: शेफाली से छिना नंबर 1 का ताज, अब बेथ मूनी टॉप पर

नई दिल्ली

भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सोमवार को आईसीसी महिला टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया जिससे वह तीसरे स्थान पर खिसक गईं. वह मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में केवल दो रन ही बना पाई थीं. 16 साल की शेफाली (744 अंक) ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लीग चरण के खत्म होने के बाद शीर्ष स्थान हासिल कर लिया था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में भारत को हराकर पांचवीं बार खिताब अपनी झोली में डालने में सफल रहीं. रविवार को फाइनल में नाबाद 78 रन बनाने वाली उसकी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी दो स्थान की छलांग से 762 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गईं. मूनी ने छह पारियों में 64 की औसत से 259 रन बनाए जो टूर्नामेंट में एक चरण में किसी खिलाड़ी के सबसे ज्यादा रन भी रहे जिससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.

वह अपने करियर में पहली बार रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (750 अंक) सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं जिसमें भारत की स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज भी शामिल हैं. भारतीय उप कप्तान मंधाना एक स्थान खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गईं जबकि रोड्रिग्ज नौंवे स्थान पर कायम हैं. मूनी की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली दो पायदान की छलांग से पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं.

भारत की दीप्ति शर्मा 10 पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की सूची में 43वां स्थान हासिल करने में सफल रहीं जबकि वह पहली बार शीर्ष पांच ऑलराउंडर में शामिल हुई हैं. दीप्ति, राधा यादव और पूनम यादव गेंदबाजों की रैंकिंग में क्रमश: छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं, जिसमें इंग्लैंड की सोफी एक्सेलस्टोन शीर्ष पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *