Honor 10 Lite को मिल रहा लेटेस्ट EMUI 9.1 अपडेट, जुड़ेंगे ये फीचर्स

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे ने भारत में हॉनर 10 लाइट (Honor 10 Lite) स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट EMUI 9.1 अपडेट रोल आउट कर दिया है। यह अपडेट भारत में इस्तेमाल हो रहे हॉनर 10 लाइट के लिए है। इस अपडेट के जरिए इस फोन को GPU Turbo 3.0, EROS सिस्टम और विडियो रिंगटोन जैसे अपग्रेड्स मिलेंगे।

सुपरफास्ट गेमिंग एक्सपीरियंस

कंपनी के मुताबिक इस अपडेट से यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। GPU Turbo 3.0 के चलते यूजर बेहतक और फास्ट परफॉर्मेंस के साथ गेम खेल सकेंगे। GPU Turbo 3.0 से यूजर्स को PUBG, Asphalt 9, NBA 2K19, मोबाइल लिजेंड्स, फोर्टनाइट, फीफा मोबाइल जैसे गेम्स आसानी से खेल सकेंगे। ये सभी गेम अब पहले से ज्यादा फ्रेम रेट्स के साथ खेले जा सकेंगे।

Honor 10 Lite: स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर 10 लाइट में 6.21 इंच फुल एचडी+ (2340 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में हुवावे का ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर है जो 1.7 गीगहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में एआरएम माली-जी51 एमपी4 जीपीयू है। ऑनर 10 लाइट में 4 जीबी रैम/6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो अपर्चर एफ/1.8, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है।

कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3400mAh बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *