Harley-Davidson लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक भारत में पेश, 3 सेकंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

नई दिल्ली
अमेरिका की दिग्गज मोटरसाइकल कंपनी Harley-Davidson ने मंगलवार को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक LiveWire पेश की। Harley-Davidson LiveWire को भारत में अभी सिर्फ प्रदर्शित किया गया है। यहां इसकी लॉन्चिंग कुछ समय बाद होगी। ऐसी संभावना है कि भारतीय बाजार में हार्ली-डेविडसन लाइववायर की कीमत 40-50 लाख रुपये के आसपास होगी। वहीं, इंटरनैशनल मार्केट में इसकी कीमत 29,799 डॉलर यानी करीब 21 लाख रुपये है। शुरुआत में यह अमेरिका, कनाडा और यूरोप में बेची जाएगी।

लाइववायर बाइक में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 105hp का पावर और 116Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मात्र 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, 100 से 129 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में 1.9 सेकंड का समय लेगी। यह इलेक्ट्रिक बाइक रिजेनरेटिव ब्रेकिंग से लैस है।

फीचर्स
शानदार लुक वाली लाइववायर में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें कॉर्निंग एबीएस (ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर वील लिफ्ट मिटिगेशन और स्लिप कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4.3-इंच टीएफटी डिस्प्ले और 7-राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

चार्जिंग समय और रेंज
लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक में हाई-वोल्टेज 15.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज पर यह बाइक सिटी में 235 किलोमीटर और हाइवे पर 113 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसे सामान्य एसी वॉल सॉकिट से लेवल-1 ऑन-बोर्ड चार्जर के साथ फुल चार्ज करने में 12.5 घंटे का समय लगेगा। DC फास्ट-चार्जर से यह बाइक 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। बता दें कि हार्ली-डेविडसन ने भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग के समय को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *