सैमसंग Galaxy A10s भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 9,499 रुपये

 
नई दिल्ली         

 सैमसंग Galaxy A10s को भारत में आज यानी मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है. याद के तौर पर बता दें इस स्मार्टफोन की अंतरराष्ट्रीय लॉन्चिंग इस महीने की शुरुआत में की गई थी. ये स्मार्टफोन Q1 2019 में लॉन्च हुए Galaxy A10 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. A10s में काफी अपग्रेडेड फीचर्स हैं.

सैमसंग Galaxy A10s की कीमत 2GB/32GB वेरिएंट के लिए 9,499 रुपये रखी गई है. वहीं 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. सैमसंग ने जानकारी दी है कि Galaxy A10s की बिक्री बुधवार 28 अगस्त से शुरू होगी. ग्राहक इसे ऑनलाइन रिटेलर्स, रिटेल स्टोर्स, सैमसंग इंडिया ई-शॉप और सैमसंग ऑपेरा हाउस से खरीद पाएंगे. फिलहाल कंपनी ने लॉन्च ऑफर्स की जानकारी नहीं दी है.

 
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Galaxy A10s एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कंपनी के कस्टम स्किन पर चलता है. इसमें 6.2-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB/3GB रैम ऑप्शन के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. यहां 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में यहां 8MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यहां रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यहां Galaxy A10 के 3,400mAh की तुलना में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *