Galaxy M21 लॉन्च, 23 मार्च दोपहर 12 बजे शुरू होगी सेल

सैमसंग ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन Samsung Galaxy M21 है। सैमसंग का यह नया फोन कंपनी की पॉप्युलर M सीरीज के तहत आया है। Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी और इसके बैक में 3 कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M20 का सक्सेसर है।

इतनी है Samsung Galaxy M21 की कीमत
सैमसंग Galaxy M21 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। इसके अलावा, इस फोन का एक और वेरियंट आया है। यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस वेरियंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और रावेन ब्लैक कलर में आया है। ऐमजॉन लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। पिछले साल Samsung Galaxy M20 स्मार्टफोन 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आया था। यह कीमत 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,990 रुपये है।

कुछ ऐसे हैं Samsung Galaxy M21 के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ Infinit-U सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए फोन के टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की लेयर दी गई है। यह स्मार्टफोन सैमसंग के खुद के Exynos 9611 प्रोसेसर से पावर्ड है। Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन कंपनी के One UI के साथ ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 128 GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

फोन में दिए गए हैं कुल 4 कैमरे
फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन 4G, VoLTE, 3G, WiFi, Bluetooth, GPS और USB Type C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *