Galaxy A7 (2018) गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी जे6 हुए सस्ते

Samsung ने अपने मिड-रेज और बजट कैटिगरी के स्मार्टफोन्स के दाम में कटौती कर दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने गैलेक्सी ए7 (2018), गैलेक्सी जे8, गैलेक्सी जे6 और गैलेक्सी जे6+ व गैलेक्सी जे4+ के अलावा गैलेक्सी जे2 के दाम कम कर दिए है। सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स के दाम में कटौती की जानकारी 91mobiles की एक रिपोर्ट में सामने आई।

सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) के टॉप-ऐंड वेरियंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। यानी अब यह वेरियंट 28,990 रुपये की जगह 25,990 रुपये में मिलेगा। सैमसंग के इस फोन की खासियत है इसमें दिए गए 3 रियर कैमरे। गैलेक्सी ए7 का बेस वेरियंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और अब यह 23,990 रुपये की जगह 21,990 रुपये में मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी जे8 को भारत में इसी साल जुलाई में 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन 3,000 रुपये की कटौती के साथ 15,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। गैलेक्सी जे6+ को 15,990 रुपये की जगह 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं गैलेक्सी जे6 के 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरियंट क्रमशः 11,490 रुपये 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को सबसे पहले 13,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी जे4+ और गैलेक्सी जे2 कोर की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। फोन 9,990 रुपये और 5,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

बता दें कि नई कीमतों के साथ सैमसंग के ये स्मार्टफोन्स देशभर के रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन इंडिया और पेटीएम पर इन फोन्स को छूट के साथ बेचा जा रहा है। वहीं सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर अभी भी लॉन्च कीमतें ही लिस्टेड हैं।

बता दें कि सैमसंग की गैलेक्सी एस10 सीरीज़ को लगातार जानकारियां सामने आ रहीं हैं। 2019 में फरवरी में होने वाले MWC ट्रेड शो के आसपास इन फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज़ को 20 फरवरी को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी द्वारा गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 लाइट, गैलेक्सी एस10 प्लस और 5जी मॉडल लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *