DTH यूजर्स को 7 दिन का बैलेंस लोन ऑफर

कोरोना वायरस ने देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है। लोगों को इस दौरान जरूरी सेवाओं में दिक्कत न आए, इसके लिए सरकार कई इंतजाम कर रही है। वहीं, प्राइवेट कंपनियां भी अपनी सर्विसेज में जरूरी बदलाव कर रही हैं ताकि लोगों की थोड़ी मदद हो सके। इसी बीच देश की टॉप DTH कंपनी Tata Sky ने यूजर्स को 7 दिन का बैलेंस लोन ऑफर करना शुरू कर दिया है। ऑफर सिलेक्ट करने के बाद यूजर के टाटा स्काई अकाउंट से 8वें दिन लोन की राशि काट ली जाएगी।

ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
कंपनी ने इस ऑफर को खासतौर से उन यूजर्स के लिए पेश किया है जिनके अकाउंट डीऐक्टिवेट हो गए हैं। अगर कोई यूजर लॉकडाउन के चलते रिचार्ज नहीं करा पा रहा है, तो वह इस ऑफर का फायदा उठा सकता है। 7 दिन के क्रेडिट के लिए सब्सक्राइबर्स को 080-61999922 पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देने के बाद यूजर के अकाउंट में 7 दिन का बैलेंस क्रेडिट कर दिया जाएगा। कंपनी इस बैलेंस को 8वें दिन ऑटोमैटिकली कट जाएगा।

टाटा स्काई फिटनेस सर्विस फ्री
टाटा स्काई की कोशिश है कि 21 दिन के लॉकडाउन पीरियड के दौरान उसके सब्सक्राइबर्स की फिटनेस पर बुरा असर न पड़े। इसीलिए कंपनी ने अपनी फिटनेस वैल्यू ऐडेड सर्विस को 21 दिनों के लिए फ्री कर दिया है। इस सर्विस के जरिए टाटा स्काई अलग-अलग एक्सपर्ट्स के फिटनेस विडियो ब्रॉडकास्ट करता है। आमतौर पर उस सर्विस के लिए रोज 2 रुपये लिए जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने तक यह फ्री में उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *